आईपीएल 2022: नो बॉल विवाद में अंपायरिंग को लेकर कुमार संगकारा ने कहीं यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2022: नो बॉल विवाद में अंपायरिंग को लेकर कुमार संगकारा ने कहीं यह बात

अंपायर के नो-बॉल ना देने पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत बाउंड्री लाइन पर काफी बुरी तरह से अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे।

Kumar Sangakkara. (Photo source: Twitter/Rajasthan Royals)
Kumar Sangakkara. (Photo source: Twitter/Rajasthan Royals)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के हेड कोच कुमार संगकारा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए नो-बॉल मामले में अपना पक्ष सामने रखा है। उन्होंने कहा है कि, अंपायर ही खेल को नियंत्रण में रखते हैं। आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में अंपायरों से छोटी-छोटी गलतियां हो जाती हैं।

यह ऐसा टूर्नामेंट है जहां सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अंपायरों के लिए भी चुनौतियां होती हैं और उनको इन के साथ मुकाबलों को आगे बढ़ाना होता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले पर बोलने वाले कोई नहीं होते हैं।

IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में सभी को काफी टेंशन होती है

कुमार संगकारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, अंपायर ही हैं जो पूरे खेल को नियंत्रण में रखता है। आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में बहुत टेंशन होती है और यह टेंशन सिर्फ खिलाड़ियों में ही नहीं बल्कि अंपायरों में भी होती है। अंपायरों को इन सब चीजों के बावजूद खेल को खत्म भी कराना होता है।

दिन के अंत में, खिलाड़ियों को मैदान पर उतरकर मुकाबला खेलना होता है और अंपायरों को मुकाबला शांतिपूर्वक तरीके से खत्म हो यह देखना होता है। साथ ही सपोर्ट स्टाफ को भी खिलाड़ियों को समझाना चाहिए की जोश में होश ना खोए।

बता दें कि पूरा विवाद मुकाबले के अंतिम ओवर में हुआ। राजस्थान द्वारा 223 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 36 रन चाहिए थे। क्रीज पर दिल्ली टीम के रोवमैन पॉवेल और कुलदीप यादव मौजूद थे वहीं राजस्थान के लिए आखिरी ओवर ओबेड मैकॉय करा रहे थे।

पॉवेल ने शुरुआती 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़ दिए। लेकिन तीसरी गेंद बल्लेबाज के कमर के ऊपर थी जिसको नो दिया जाना था लेकिन अंपायर द्वारा स्कोर लीगल गेंद मानी गई जिसके बाद दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने दोनों खिलाड़ियों को पवेलियन वापस आने को कहा। यही नही इससे पहले उन्होंने अपने बल्लेबाजी कोच प्रवीण आमरे को मैदान पर अंपायर से बात करने को भेजा। ऋषभ पंत के इस व्यवहार से सभी लोग काफी नाराज हैं।

close whatsapp