IPL 2022 के मेगा ऑक्शन को लेकर शॉर्ट लिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं शामिल है काइल जेमिसन का नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन को लेकर शॉर्ट लिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं शामिल है काइल जेमिसन का नाम

साल 2021 में हुए मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने जेमिसन को 15 करोड़ रुपए में खरीदा था।

Virat Kohli and Kyle Jamieson. (Photo Source: IPL/BCCI)
Virat Kohli and Kyle Jamieson. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन के आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जिसमें इस बार की नीलामी प्रक्रिया के लिए 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। बेंगलुरु में इस बार 12 और 13 फरवरी को ऑक्शन प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। IPL हमेशा से एक ऐसा प्लेटफॉर्म रहा है जहां से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतर मंच मिला है, जिससे वह बड़े स्तर पर खेलने के लिए खुद को साबित भी कर सकते हैं।

वहीं IPL फ्रेंचाइजी भी ऐसे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी टीमों में शामिल करने के लिए बड़ी रकम दांव पर लगाने से नहीं चूकती हैं। हालांकि इस बार IPL ऑक्शन में जहां कुछ बड़े खिलाड़ी जिसमें बेन स्टोक्स, जो रूट, मिचल स्टार्क जैसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने हिस्सा नहीं लिया और इसके पीछे उनके अपने कारण भी हैं। वहीं न्यूजीलैंड टीम के युवा तेज गेंदबाज काइल जेमिसन का नाम भी अब इसी में शामिल हो गया है।

बता दें कि 6 फीट 8 इंच लंबे काइल जेमिसन को साल 2021 के IPL सीजन से पहले हुए मिनी ऑक्सन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने उन्हें 15 करोड़ रुपए की रकम देकर खरीदा था। जिसमें काइल ने भी सीजन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल 9 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी कुछ अहम योगदान देने का काम किया था। लेकिन उनके इस बार नीलामी प्रक्रिया में शामिल ना होने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

बायो-बबल के चलते ऐसा फैसला लेने के लग रहे कयास

ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि काइल जेमिसन को शॉर्ट लिस्ट नहीं किया गया बल्कि इस बार उन्होंने पहले ही IPL 2022 में हिस्सा ना लेने के संकेत देना शुरू कर दिए थे। जिसमें लंबे समय तक बायो-बबल में रहना एक बड़ा कारण माना जा रहा है। वहीं पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत दौरे पर हुई टी-20 सीरीज से भी आखिरी समय पर काइल ने अपना नाम वापस ले लिया था।

वहीं बता दें कि इस बार 2 नई फ्रेंचाइजियों अहमदाबाद और लखनऊ के शामिल होने के बाद यह तय हो चुका है कि कई ऐसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा जो पहले टीमों की संख्या 8 होने की वजह से नहीं चुने जाते थे।

close whatsapp