IPL 2022: देखिए कैसे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल में अपनी पहली जीत का जश्न मनाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: देखिए कैसे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल में अपनी पहली जीत का जश्न मनाया

ड्रेसिंग रूम में विजय गीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल (IPL) 2022 में अपनी पहली जीत का जश्न मनाया!

Lucknow Super Giants Victory Celebrations (Photo Source: Instagram)
Lucknow Super Giants Victory Celebrations (Photo Source: Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी 15वें सीजन का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 31 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस हाई स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से मात देकर जारी आईपीएल (IPL) 2022 में अपनी पहली जीत दर्ज की, और दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए।

जारी आईपीएल (IPL) 2022 में अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस से हारने के बाद, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब थे और वे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ ऐसा करने में सफल रहे। CSK पर LSG की जीत के बाद, लखनऊ फ्रेंचाइजी में मेंटर गौतम गंभीर अपनी भावनाएं संभाल नहीं पाए और उनकी प्रतिक्रियाएं कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

ड्रेसिंग रूम में विजय गीत के साथ लखनऊ ने आईपीएल 2022 में पहली जीत का जश्न मनाया

अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जहां टीम के सभी सदस्य ड्रेसिंग रूम में इकट्ठा हुए और नील डायमंड द्वारा स्वीट कैरोलीन गीत को गाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर अपनी शानदार जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो में अधिकतर खिलाड़ी और मेंटर गौतम गंभीर अपने हाथों में कागज पर गीत के बोल को देखते हुए गाते और झूमते नजर आ रहे है।

यहां देखें वीडियो –

अगर मैच की बात करें तो,  लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉबिन उथप्पा (50) और शिवम दूबे (49) के शानदार परियों के दम पर 211 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम ने 3 गेंदें और 6 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली। इस दौरान, क्विंटन डी कॉक ने 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं एविन लुईस ने 23 गेंदों पर 55 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने 40 रनों का योगदान दिया।

इस मैच में गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, चेन्नई के लिए ड्वेन प्रिटोरियस ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए, वहीं लखनऊ के लिए एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई और आवेश खान सभी ने दो-दो विकेट झटके।

close whatsapp