IPL 2022: कायरन पोलार्ड को किस के साथ विदाई देना क्रुणाल पांड्या को पड़ा महंगा, भारतीय दिग्गजों ने की खिंचाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: कायरन पोलार्ड को किस के साथ विदाई देना क्रुणाल पांड्या को पड़ा महंगा, भारतीय दिग्गजों ने की खिंचाई

क्या क्रुणाल पांड्या की हरकत का कायरन पोलार्ड के साथ उनकी दोस्ती पर असर पड़ेगा?

Krunal Pandya & Kieron Pollard. (Photo Source: IPL/BCCI
Krunal Pandya & Kieron Pollard. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी 15वें सीजन का 37वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट लेकर मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की 36 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि, भारतीय ऑलराउंडर अपने प्रदर्शन के कारण नहीं, बल्कि अपनी हरकत के कारण चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, इस आईपीएल 2022 (IPL 2022) मैच में क्रुणाल पांड्या ने जैसे ही कायरन पोलार्ड को आउट किया, वैसे ही मैदान पर एक मजेदार नजारा देखने को मिला। वह अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) के साथी कायरन पोलार्ड का विकेट लेने के बाद इतने खुश हो गए कि उन्होंने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर का सिर चूम लिया।

हालांकि, कायरन पोलार्ड को शायद क्रुणाल पांड्या की यह हरकत पसंद नहीं आई, क्योंकि वह बिना कोई प्रतिक्रिया दिए पवेलियन लौट गए, जिसके बाद इस घटना पर फैंस और क्रिकेटरों ने नाना प्रकार की टिप्पणियां दी और अब इस कड़ी में भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर भी जुड़ गए हैं।

क्रुणाल पांड्या की मैदानी हरकत से नाखुश हैं पूर्व भारतीय दिग्गज

सुनील गावस्कर ने कहा कि कुणाल पांड्या भाग्यशाली थे कि कायरन पोलार्ड ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और बिना कुछ कहे मैदान से चले गए। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए कहा: “मुझे पता है कि वह इसे पसंद नहीं करेगा, नहीं! नहीं! आप कितने भी अच्छे दोस्त हों, खेल खत्म होने के बाद यह होना ही है। क्रुणाल पांड्या खुशकिस्मत हैं कि कायरन पोलार्ड ने कुछ नहीं किया।”

इस बीच, आरपी सिंह ने क्रिकबज के हवाले से कहा, “हारना किसी को पसंद नहीं है। जब कोई खिलाड़ी अच्छा नहीं कर रहा हो तो ऐसी चीजों से बचना चाहिए। आप नहीं जानते कि वह किन भावनाओं से गुजर रहा है। क्या होता अगर पोलार्ड पीछे मुड़कर प्रतिक्रिया देता तो? वह मैच जीतने में असमर्थ होने से निराश होकर वापस लौट रहा था और क्रुणाल की प्रतिक्रिया निश्चित रूप से दायरे से बाहर थी।”

जबकि पार्थिव पटेल ने कमेंट्री के दौरान कहा: “कुणाल और पोलार्ड बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैदान पर चीजें थोड़ी अलग हैं, भावनाएं अलग हैं। पोलार्ड रन नहीं बना रहे हैं, और साथ ही मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है। उस वक्त लोगों को स्पेस देना जरूरी है। ड्रेसिंग रूम में आप पूरे साल जितना चाहें उतना मजाक कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि क्रुणाल के तरफ से यह प्रतिक्रिया कुछ ज्यादा ही थी।”

close whatsapp