चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत तो सोशल मीडिया पर सभी ने दी कुछ इस तरह से प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत तो सोशल मीडिया पर सभी ने दी कुछ इस तरह से प्रतिक्रिया

डीवोन कॉन्वे ने इस मैच में 87 रनों की शानदार पारी खेली।

Chennai Super Kings (Photo Source: IPL/BCCI)
Chennai Super Kings (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन का 55वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी ग्राउंड पर खेला गया। इस मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 80 रनों से अपने नाम करते हुए सीजन में चौथी दर्ज की। CSK ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डीवोन कॉन्वे के 91 रनों की मदद से 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना दिए थे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों पर साफतौर पर लक्ष्य का दबाव देखने को मिला।

कॉन्वे ने खेली शानदार पारी तो धोनी निभाया फिनिशर रोल

दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान रिषभ पंत ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे डीवोन कॉन्वे और रुतुराज गायकवाड़ ने टीम को एक बार फिर से शानदार शुरुआत देने का काम किया। जिसमें दोनों ने पहले 6 ओवरों में 57 रन जोड़ दिए। जिसके बाद दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए 110 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली। CSK को पहला झटका रुतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा जो 41 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे जिसमें वह 19 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। जबकि दूसरे छोर से कॉन्वे लगातार रनों की गति बरकरार रखे हुए थे और वह 49 गेंदों में शानदार 87 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी के लिए मैदान में धोनी ने 8 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 21 रन बनाए जिससे CSK की टीम 20 ओवरों में 208 रन बनाने सफल रही। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से नॉर्खिया ने 3 जबकि खलील ने 2 विकेट हासिल किए।

शुरुआत हुई खराब लगातार विकेट गंवाने से दिल्ली को मिली हार

209 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए इस मैच में डेविड वार्नर के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी केएस भारत को सौंपी गई। लेकिन यह नई ओपनिंग जोड़ी कुछ भी कमाल दिखाने में सफल नहीं हो सकी और दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 16 के स्कोर पर पहला झटका केएस भारत के रूप में लगा जो 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं यहां से सभी को उम्मीद थी कि डेविड वार्नर बल्ले से कुछ कमाल दिखायेंगे लेकिन वह भी 12 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

जिससे शुरुआती 6 ओवरों में ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपने अहम 2 विकेट गंवाने के साथ सिर्फ 59 रन ही बना सकी। इसके बाद मिचल मार्श जिन्होंने कुछ बड़े शॉट जरूर खेले लेकिन वह भी 20 गेंदों में 25 रन बनाकर चलते बने, जबकि कप्तान पंत के भी 11 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटने के साथ दिल्ली कैपिटल्स टीम की हार पूरी तरह से तय हो चुकी थी। जिसके बाद टीम दिल्ली कैपिटल्स की टीम 117 के स्कोर पर सिमट गई। CSK की तरफ से गेंदबाजी में मोईन अली ने 3 जबकि ब्रावो, मुकेश और सिमरजीत ने 2-2 विकेट हासिल किए।

यहां पर देखिए चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp