IPL 2022: फैंस की धड़कनें बढ़ाने मयंती लैंगर एक बार फिर कर रही हैं आईपीएल में वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: फैंस की धड़कनें बढ़ाने मयंती लैंगर एक बार फिर कर रही हैं आईपीएल में वापसी

मयंती लैंगर दो साल बाद एक बार फिर स्टार स्पोर्ट्स की ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा बनेंगी।

Mayanti Langer (Image Source: Instagram)
Mayanti Langer (Image Source: Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दुनिया की सबसे बड़ी और सितारों से सजी क्रिकेट लीग के रूप में जाना जाता है। आईपीएल (IPL) के दुनिया भर में प्रसिद्ध होने की कई सारी वजहें हैं, लेकिन ग्लैमर और हसीन एंकर्स की मौजूदगी इस टी-20 प्रतियोगिता की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं।

आईपीएल (IPL) के आगामी 15वें संस्करण में ग्लैमर और ज्यादा बढ़ने वाला है, क्योंकि दुनिया की खूबसूरत एंकरों में से एक मयंती लैंगर मैदान पर वापसी करने जा रही है। आईपीएल (IPL) 2022 में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए क्रिकेट की दुनिया की हसीन एंकर मयंती लैंगर दो साल बाद एक बार फिर दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 प्रतियोगिता में वापसी करने जा रही है।

इस बार मयंती लैंगर आईपीएल (IPL) 2022 में स्टार स्पोर्ट्स की ब्रॉडकास्टिंग टीम से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। अनुभवी टेलीविजन एंकर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी ने अपने बच्चे के जन्म के कारण पिछले दो आईपीएल (IPL) सीजनों में भाग नहीं लिया था।

दो साल बाद आईपीएल में लौट रही हैं मयंती लैंगर

वह दो साल बाद एक बार फिर स्टार स्पोर्ट्स की ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा बनेंगी।  मयंती लैंगर को टेलीविजन स्क्रीन पर चाहने वाले फैंस की भरमार है, और आगामी आईपीएल (IPL) 2022 में एंकर की वापसी निश्चित ही सभी को टी-20 प्रतियोगिता के लिए और उत्साहित कर देगी।

आपको बता दें, मयंती लैंगर के अलावा, भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन, तान्या पुरोहित और नेरोली मीडोज जैसी एंकर भी आगामी आईपीएल (IPL) 2022 में नजर आने वाली हैं।

इस साल आईपीएल में प्लेऑफ समेत कुल 74 मैच खेल जाएंगे। 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल (IPL) 2022 का आगाज होगा, वहीं फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। मुंबई और पुणे में चार स्थानों पर पर कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल (IPL) 2022 के प्लेऑफ मैचों के लिए स्थानों का चयन बाद में किया जाएगा।

close whatsapp