IPL 2022: मेगा ऑक्शन में अफ्रीकी ओपनर फाफ डु प्लेसिस को इस फ्रेंचाइजी ने खरीदा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: मेगा ऑक्शन में अफ्रीकी ओपनर फाफ डु प्लेसिस को इस फ्रेंचाइजी ने खरीदा

2021 आईपीएल सीजन में फाफ ने 633 रन बनाए थे।

Faf du Plessis. (Photo Source: Twitter)
Faf du Plessis. (Photo Source: Twitter)

फाफ डु प्लेसिस टी-20 क्रिकेट के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, इसलिए जब ऑक्शन से पहले उन्हें अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी द्बारा रिटेन नहीं किया गया तो यह देखकर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट काफी हैरान भी हुए थे। हालांकि उसके बाद यह लगभग तय हो गया था की जब ऑक्शन में उनका नाम आएगा तो कई फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदना चाहेगी।

ऑक्शन के दौरान यही देखने को भी मिला। मौजूदा ऑक्शन में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम ने 7 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। ऑक्शन के लिए फाफ ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था और जितना उन्होंने अपने बेस प्राइस रखा था उससे कहीं ज्यादा पैसा उन्हें मिला, जिसके वो हदार भी थे।

किस-किस टीम के लिए खेल चुके हैं फाफ डु प्लेसिस

आईपीएल में अब तक फाफ ने हर सीजन एमएस धोनी के साथ में खेला है, उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ किया था। उसके बाद वो चार साल तक चेन्नई के लिए खेले वहीं अगले दो सीजन के लिए वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा रहे। वहीं फिर 2018 में वह वापस चेन्नई सुपर किंग्स के पास गए और फिर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो अपनी दूसरी फ्रेंचाइजी में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

क्या कहते हैं फाफ डु प्लेसिस के आईपीएल आंकड़े?

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी पिछले कुछ सीजन से IPL में जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए यह हर किसी को पता था कि आईपीएल ऑक्शन में मांग काफी अधिक रहेगी। फाफ भले ही अपने करियर के ढलान पर हो लेकिन उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है। बीते सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर ओपनर उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और चेन्नई को खिताब दिलवाया।

IPL 2020 में डुप्लेसी ने जहां 13 मैचों में 449 रन जड़े तो वहीं 2021 में उनके बल्ले से 633 रन निकले और टॉप रन स्कोरर में दूसरे पायदान पर रहे। वहीं उनके पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 100 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 131.08 की स्ट्राइक रेट और 34.94 की औसत से 2935 रन बनाए। इस लीग में उनके नाम 22 अर्धशतक भी मौजूद हैं।

close whatsapp