IPL 2022: जानिए आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के लिए सभी 10 टीमों के पास कितना पैसा और स्लॉट्स उपलब्ध है - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: जानिए आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के लिए सभी 10 टीमों के पास कितना पैसा और स्लॉट्स उपलब्ध है

पंजाब किंग्स सभी फ्रेंचाइजियों में सबसे अधिक पैसों के साथ आईपीएल नीलामी में उतरेगी।

IPL auction. (Photo Source: Twitter)
IPL auction. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट प्रशंसकों को निश्चित ही अपने कैलेंडर में 12 और 13 फरवरी को सेव कर लेना चाहिए, क्योंकि भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े त्यौहार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगामी 2022 मेगा ऑक्शन दो दिन बाद बेंगलुरु में आयोजित होने जा रहा है। इस बार यह IPL 2022 नीलामी बहुत ही बड़ी होनी वाली है, जिस पर देश और विदेश के खिलाड़ी और प्रशंसक नजरे गड़ाए बैठे हैं।

IPL के इस संस्करण से टूर्नामेंट में दो नई टीमें गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जुड़ रही हैं। साथ ही आगामी IPL 2022 जितना भव्य होने वाला है, ठीक उतनी ही भव्य IPL 2022 मेगा नीलामी होने वाली है जहां 590 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी बोलियां लगाएंगी।

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 330 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

2011 के बाद पहली बार IPL एक 10-टीमों का टूर्नामेंट होगा। आगामी IPL 2022 मेगा नीलामी से पहले सभी टीमों को अधिकतम 4-4 खिलाड़ियों को बनाए रखने का अधिकार दिया गया था। इसमें कुछ टीमों ने अपनी कोर टीम को बनाए रखने के लिए चारों खिलाड़ी रिटेन किए जबकि कुछ टीमों ने नीलामी में अपनी टीम को फिर से नया रूप देने के लिए पैसे बचाए। सभी 10 टीमें अलग-अलग राशि के साथ IPL 2022 मेगा नीलामी में में कदम रखेंगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि सभी टीमों का फाइनल स्क्वॉड कैसा दिखेगा।

आपको बता दें, खिलाड़ियों के लिए उच्चतम बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है और कुल 48 खिलाड़ियों ने खुद को इस श्रेणी में रखा है। वहीं, 20 क्रिकेटरों की बोली 1.5 करोड़ रुपये से शुरू होगी, जबकि 34 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है। कुल 14 देशों के खिलाड़ी नीलामी पूल में उतरेंगे।

वैसे तो सभी 10 टीमों को 90 करोड़ का पर्स आवंटित किया गया था, लेकिन रिटेंशन के बाद उनके पास अलग-अलग राशियां शेष रह गई है। अब फ्रेंचाइजी मालिकों को उपलब्ध राशि के साथ शेष स्लॉट्स को भरने के लिए एक सटीक रणनीति के साथ आगामी नीलामी में आने की आवश्यकता है।

प्रत्येक टीम की पर्स राशि और उपलब्ध स्लॉट की संख्या पर यहां एक नजर डालें:

close whatsapp