IPL 2022: GT कप्तान को दी अपनी सलाह के खुलासे के साथ पांड्या की कप्तानी पर शमी ने तोड़ी चुप्पी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: GT कप्तान को दी अपनी सलाह के खुलासे के साथ पांड्या की कप्तानी पर शमी ने तोड़ी चुप्पी

हार्दिक पांड्या की कप्तानी से इतने प्रभावित हुए शमी की कर बैठे धोनी, कोहली से ऑलराउंडर की तुलना!

Skipper Hardik Pandya and pacer Mohammed Shami in action for Gujarat Titans in IPL 2022. (Photo Source: IPL/BCCI)
Skipper Hardik Pandya and pacer Mohammed Shami in action for Gujarat Titans in IPL 2022. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बतौर कप्तान डेब्यू किया है, और उनकी कप्तानी में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स (GT) जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं। एक तरफ जहां मंझे हुए और अंतरराष्ट्रीय टीमों की कप्तानी कर चुके कप्तानों के नेतृत्व में लगभग सभी टीमें जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में संघर्ष कर रही हैं, वहीं पहली बार कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम गुजरात टाइटन्स (GT) को सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंचाया और अब नई फ्रेंचाइजी ट्रॉफी के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

इस बीच, गुजरात टाइटन्स (GT) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की और कहा की उनके कप्तान ने जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में एक कप्तान के रूप में काफी परिपक्वता दिखाई है। शमी ने बतौर कप्तान मैदान पर अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने के लिए हार्दिक पांड्या की तारीफ की और कहा कि गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान बनने के बाद से उनके व्यक्तित्व में बदलाव आया है। तेज गेंदबाज ने भारतीय ऑलराउंडर की तुलना एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित अन्य भारतीय दिग्गजों से भी  की है।

मोहम्मद शमी ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की

मोहम्मद शमी ने पत्रकारों को बताया वह (हार्दिक) कप्तान बनने के बाद और अधिक सामान्य हो गए हैं, और उनकी प्रतिक्रियाएं भी शांत (मधुर) हो गई हैं। गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान को दी हुई अपनी सलाह का खुलासा करते हुए शमी ने बताया, मैंने उन्हें सलाह दी है कि वह मैदान पर अपनी भावनाओं पर काबू रखें, क्योंकि पूरी दुनिया क्रिकेट देखती है, और सभी की नजरें उन पर होंगी। एक कप्तान के रूप में, समझदार होना और परिस्थितियों को समझना बहुत महत्वपूर्ण है, और हार्दिक ने उस भूमिका को बखूबी निभाया है।

तेज गेंदबाज ने आगे कहा हार्दिक पांड्या ने गुजरात टीम को एक-साथ जोड़े रखा है। मैंने एक खिलाड़ी की तुलना में एक कप्तान के रूप में उनमें काफी बदलाव देखे हैं। हर कप्तान का स्वभाव अलग होता है। माही (धोनी) भाई ज्यादा बात नहीं किया करते थे, जबकि विराट आक्रामक थे, वहीं रोहित मैच परिस्थितियों के अनुसार आगे बढ़ते हैं, इसलिए हार्दिक की मानसिकता को समझना रॉकेट साइंस नहीं है।

आपको बता दें, गुजरात टाइटन्स (GT) 20 अंकों के साथ आईपीएल 2022 (IPL 2022) की अंक तालिका में शीर्ष पर है, और पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अब, नई फ्रेंचाइजी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम से भिड़ेंगी, जो 24 मई को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में खेला जाना है।

 

close whatsapp