IPL 2022: आईपीएल से पहले आतंकी हमले की खबरों और सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: आईपीएल से पहले आतंकी हमले की खबरों और सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस ने दिया बड़ा बयान

आतंकवाद निरोधी दस्ते द्वारा कथित तौर पर गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों ने वानखेड़े स्टेडियम और नरीमन पॉइंट के ट्राइडेंट होटल की रेकी की थी।

Tata IPL Trophy (Image Source: Twitter)
Tata IPL Trophy (Image Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च को मुंबई में होने जा रहा है। आगामी आईपीएल (IPL) 2022 का शुभारंभ गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत से साथ होगा। आईपीएल (IPL) का 15वां संस्करण महाराष्ट्र राज्य के दो शहरों- मुंबई और पुणे में आयोजित किया जा रहा हैं।

आगामी आईपीएल (IPL) 2022 के मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस बीच, आईपीएल (IPL) 2022 के शुरू होने के ठीक दो दिन पहले सोशल मीडिया पर खबरे थी कि आतंकवादियों ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और ट्राइडेंट होटल के बीच बस रूट की रेकी की थी, जिससे आयोजककर्ताओं की चिंताए निश्चित ही बढ़ गई होंगी।

अब इस मांमले पर मुंबई पुलिस ने बड़ा बयान जारी किया है। मुंबई पुलिस ने कहा 26 मार्च से दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होने वाले आईपीएल (IPL) 2022 को लेकर किसी आंतकी खतरे के बारे में उन्हें कोई खुफिया जानकारी नहीं मिली है। यह केवल अफवाहें हैं, और उन्होंने खिलाड़ियों से लेकर आईपीएल (IPL) से जुड़े सभी सहयोगी स्टाफ, और आईपीएल (IPL) 2022 मैचों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी आवश्यक इंतजाम किए है।

मुंबई पुलिस का बयान

मुंबई पुलिस ने अपने बयान में कहा, “फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन द्वारा होटल ट्राइडेंट, वानखेड़े स्टेडियम और इन दोनों जगहों के बीच के रास्ते की रेकी करने के संबंध में किसी संगठन से कोई सूचना नहीं मिली है।”

वहीं मुंबई पुलिस डीसीपी संजय लाटकर ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “हमने होटल ट्राइडेंट, वानखेड़े स्टेडियम और दो स्थानों (लगभग 1.5 किमी) के बीच के मार्ग पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं।”

जबकि मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय ने एक ट्वीट के जरिए वानखेड़े स्टेडियम और ट्राइडेंट होटल के बीच के रास्ते की रेकी की खबर को केवल अफवाह करार दिया। संजय पांडेय ने ट्विटर पर लिखा: “आईपीएल (IPL) 2022 पर आतंकी खतरे की खबर पूरी तरह से निराधार है, कृपया ऐसी किसी भी खबर पर भरोसा नहीं करें।”

मुंबई के स्टेडियमों और होटलों के आसपास और रास्ते की कड़ी सुरक्षा

आगामी आईपीएल (IPL) 2022 के दौरान स्टेडियमों, होटलों (जहां खिलाड़ी ठहरेंगे) और उनके रास्ते में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खिलाड़ियों की बस को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए एक विशेष एस्कॉर्ट होगा। होटलों में खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा अंपायरों और मैच अधिकारियों को भी विशेष सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। आईपीएल (IPL) 2022 के दौरान खिलाड़ियों के होटलों और स्टेडियमों के रास्ते में पार्किंग पर भी रोक लगा दी गई है। मुंबई पुलिस के अनुसार, 26 मार्च से 29 मई की अवधि के दौरान क्विक रिस्पांस टीम, बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड और स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स को भी तैनात किया जाएगा।

आतंकियों द्वारा वानखेड़े स्टेडियम और होटलों की रेकी

सोशल मीडिया पर कुछ असत्यापित वायरल संदेशों में दावा किया गया था कि आतंकवाद निरोधी दस्ते द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों ने वानखेड़े स्टेडियम और नरीमन पॉइंट के ट्राइडेंट होटल की रेकी की थी। इसके अलावा आतंकियों ने होटल और स्टेडियम के बीच के मार्ग की भी रेकी की थी।

 

close whatsapp