IPL 2022: कभी SRH की आंखो के तारे रहे राशिद खान को पूर्व फ्रेंचाइजी ने दिखाए अपने असली रंग! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: कभी SRH की आंखो के तारे रहे राशिद खान को पूर्व फ्रेंचाइजी ने दिखाए अपने असली रंग!

ब्रायन लारा ने राशिद खान की गेंदबाजी पर उठाए सवाल, बताया इस भारतीय गेंदबाज को उनसे बेहतर।

Brian Lara and Rashid Khan (Image Source: IPL/BCCI)
Brian Lara and Rashid Khan (Image Source: IPL/BCCI)

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान पिछले आईपीएल (IPL) सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के अहम खिलाड़ी थे, लेकिन इस सीजन, आईपीएल 2022 (IPL 2022), में गुजरात टाइटन्स (GT) से जुड़ते ही उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी का उनके लिए नजरिया ही पूरी तरह बदल गया हैं।

राशिद खान आईपीएल (IPL) में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। हाल ही में स्पिन गेंदबाज आईपीएल (IPL) में 100 विकेट पूरे करने वाले चौथे विदेशी गेंदबाज बने, जबकि सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 7 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं।

इस बीच, राशिद खान की पूर्व फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजी कोच ब्रायन लारा ने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया हैं। वेस्टइंडीज के दिग्गज ने कहा राशिद खान के गुजरात टाइटन्स (GT) जाने से उनकी टीम SRH को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि उनकी जगह आए नए गेंदबाज जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ज्यादा विकेट चटका रहे हैं।

ब्रायन लारा ने कहा राशिद खान विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं हैं

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजी कोच ने आगे कहा राशिद खान अब ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं रहे, क्योंकि बल्लेबाज उन्हें संभालकर खेलते थे, और बल्लेबाज ज्यादातर रन बनाने के बजाय खुद का बचाव करने का ज्यादा सोचते थे, इसलिए लेग-स्पिनर ज्यादा विकेट नहीं निकाल पाते थे।

ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “मेरे मन में राशिद खान के लिए बहुत सम्मान है, लेकिन मेरा मानना है कि उनके बिना भी हमारे पास सही संयोजन है। राशिद खान ऐसे व्यक्ति थे, जिनके खिलाफ विपक्षी टीमें बचाव करने की कोशिश करती थी, इसलिए वह ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं थे। हां, 5.5-6 रन प्रति ओवर की इकॉनमी बहुत अच्छी है, लेकिन मुझे लगता है कि जब आपके पास वाशिंगटन सुंदर जैसा खिलाड़ी हो, जो पहले छह ओवरों में बाएं-हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंद घुमाता है, तो वह एक बेहतर विकल्प, संपत्ति है। चोट के कारण सुचिथ उनकी जगह आए हैं और वह भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।”

उन्होंने अंत में कहा: “हमारे पास श्रेयस गोपाल हैं, हालांकि उन्हें अब तक एक भी मौका नहीं मिला है। वह आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी हैं। मुझे अब भी लगता है कि आईपीएल 2022 में दिखाने के लिए हमारे पास काफी कुछ है, और मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं। मैं राशिद खान सम्मान करता हूं, और अगर वह हमारी टीम के सदस्य होते, तो मुझे लगता है कि शायद हम 7 में से 7 मैच जीत सकते थे।”

close whatsapp