IPL 2022: जब साई सुदर्शन ने टॉयलेट ब्रेक के कारण खिलाड़ियों को मैदान पर करवाया इंतजार, देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: जब साई सुदर्शन ने टॉयलेट ब्रेक के कारण खिलाड़ियों को मैदान पर करवाया इंतजार, देखें वीडियो

साई सुदर्शन के टॉयलेट ब्रेक के कारण दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैदान में मजबूरन इंतजार करना पड़ा।

Sai Sudharsan (Photo Source: Twitter)
Sai Sudharsan (Photo Source: Twitter)

युवा भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 8 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 16वें मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) के साथ आईपीएल (IPL) में डेब्यू किया। इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से मात दी।

साई सुदर्शन अपने आईपीएल (IPL) डेब्यू में बल्ले से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे। उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ गुजरात टाइटन्स (GT) के 190 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने में 35 रनों का योगदान दिया। पंजाब किंग्स (PBKS) पर 6 विकेट के जीत के साथ गुजरात टाइटन्स (GT) ने जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और अंकतालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा भी कर लिया।

जब साई सुदर्शन के टॉयलेट ब्रेक के कारण खिलाड़ी मैदान पर इंतजार करने हुए मजबूर

खैर, साई सुदर्शन अपने डेब्यू मैच में अपनी बल्लेबाजी से कम, अपने दूसरे कारनामे के कारण सुर्खियों में हैं। युवा बल्लेबाज को अपने डेब्यू मैच में एक असहज क्षण का सामना करना पड़ा जब उन्होंने पारी के बीच में ही टॉयलेट ब्रेक लिया, जिसके कारण सभी खिलाड़ियों को उनका इंतजार पड़ा। फिर थोड़ी ही देर बाद कमेंटेटरों ने ऑन एयर इसकी पुष्टि भी की।

जब साई सुदर्शन आठवें ओवर की समाप्ति पर पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 21 रनों पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, युवा बल्लेबाज को टॉयलेट ब्रेक लेना पड़ा। जिसके बाद पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) दोनों टीमों के खिलाड़ियों को 20-वर्षीय बल्लेबाज के टॉयलेट ब्रेक से आने का इंतजार करना पड़ा।

साई सुदर्शन ने ऐसे समय पर टॉयलेट ब्रेक लिया था जब अगले ही ओवर के बाद एक रणनीतिक टाइमआउट उपलब्ध था और यह खिलाड़ियों के लिए काफी समय बर्बाद करने वाला साबित हुआ। जिसके परिणामस्वरूप मैच थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। यह घटना निश्चित ही फैंस को पसंद नहीं आई होगी, और यहां तक कि बाएं-हाथ के बल्लेबाज भी अपने आईपीएल (IPL) डेब्यू को कभी नहीं भूल पाएंगे।

यहां देखिए साई सुदर्शन का दौड़ते हुए मैदान पर वापस लौटने का वीडियो –

close whatsapp