BCCI ने IPL 2022 सीजन के प्लेऑफ मैचों के शेड्यूल का किया आधिकारिक ऐलान, अहमदाबाद में खेला जाएगा खिताबी मुकाबला - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI ने IPL 2022 सीजन के प्लेऑफ मैचों के शेड्यूल का किया आधिकारिक ऐलान, अहमदाबाद में खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

BCCI ने इसके साथ महिला टी-20 चैलेंज के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया है।

IPL Trophy. (Photo Source: IPL/BCCI)
IPL Trophy. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का इस समय 15वां सीजन खेला जा रहा है, जिसमें इस बार 8 की जगह कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इससे पहले 70 लीग मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद सभी को प्लेऑफ मैचों के शेड्यूल का इंतजार काफी बेसब्री से था। अब BCCI ने उसका भी आधिकारिक ऐलान कर दिया है।

जिसमें 24 मई से 29 मई तक प्लेऑफ के मुकाबले खेले जायेंगे, इसमें पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। जबकि क्वालीफायर-2 और खिताबी मुकाबले का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। इस बार सीजन के लीग मैचों का अंत 22 मई को होगा। इसके बाद प्लेऑफ में जगह बनानी वाली टीमों के सुरक्षित बायो-बबल में कोलकाता और फिर अहमदाबाद रवाना किया जाएगा।

इसके अलावा BCCI ने महिला टी-20 चैलेंज को लेकर भी शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, जिसमें 3 टीमें हिस्सा लेंगे। इस महिला टी-20 चैलेंज में कुल 4 मैच खेले जायेंगे जिसमें सभी का आयोजन पुणे के एमसीए स्टेडियम में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवास, वेलोसिटी की टीम हिस्सा लेगी जिनके बीच में 23, 24, 26 को मैच खेले जायेंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे BCCI के सेक्रेट्री जय शाह ने अपने बयान में कहा कि, मुझे इस बात की जानकारी देते हुए खुशी है कि IPL 2022 सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों का आयोजन अहमदाबाद और कोलकाता में किया जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 29 मई क अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसके अलावा महिला टी-20 चैलेंज के भी मुकाबले इस साल खेले जायेंगे जो इस टूर्नामेंट का चौथा संस्करण होगा और इसके सभी मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में आयोजित किए जायेंगे।

यहां पर देखिए IPL 2022 सीजन के प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल

दिन मैच स्थान
24-मई-22 क्वालीफायर-1 – टीम-1 बनाम टीम-2 कोलकाता
25-मई-22 एलिमिनेटर – टीम-3 बनाम टीम-4 कोलकाता
27-मई-22 क्वालीफायर-2 – एलिमिनेटर की विजेता बनाम क्वालीफायर-1 का मुकाबला हारने वाली अहमदाबाद
29-मई-22 फाइनल – क्वालीफायर-1 की विजेता बनाम क्वालीफायर-2 की विजेता अहमदाबाद

महिला टी-20 चैलेंज का शेड्यूल

दिन समय कार्यक्रम स्थान
23-मई-22 7:30 PM मैच नंबर-1 पुणे
24-मई-22 3:30 PM मैच नंबर-2 पुणे
26-मई-22 7:30 PM मैच नंबर-3 पुणे
28-मई-22 7:30 PM फाइनल पुणे

close whatsapp