टी-20 फॉर्मेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने रोहित शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 फॉर्मेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2022 सीजन अब तक काफी खराब बीता है, जिसमें उन्हें 5 लगातार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का सीजन भले ही इस लीग की अब तक की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) के लिए बेहद खराब रहा जिसमें टीम को अब तक खेले गए सभी 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर एक शानदार रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। जिसमें उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले के दौरान टी-20 फॉर्मेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए।

टी-20 फॉर्मेट में 10 हजार रन पूरे करने के मामले में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा अब दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा को यह मुकाम पाने के लिए 25 रनों की दरकार थी, जिसे उन्होंने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 16 गेंदों में हासिल कर लिया। हालांकि वह 28 रन बनाकर इसके बाद कगिसो रबाडा की गेंद पर पवेलियन भी लौट गए।

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा से पहले यह मुकाम पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का हिस्सा विराट कोहली छू चुके हैं, जिन्होंने साल 2021 के IPL सीजन के दौरान टी-20 फॉर्मेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे। बता दें कि कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले सिर्फ 5वें खिलाड़ी भी थे।

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल बने थे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

वेस्टइंडीज टीम के दिग्गज खिलाड़ी और यूनिवर्स बॉस के नाम से पहचाने जाने वाले क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी थे। जिसमें उनके और दूसरे नंबर के खिलाड़ी के बीच अभी भी काफी बड़ा अंतर देखने को मिलता है। गेल ने अब तक 463 टी-20 मुकाबलों में कुल 14.562 रन बनाए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के नाम पर 472 मुकाबलों में 11,698 रन हैं।

इसके बाद तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज टीम के मौजूदा लिमिटेड ओवर्स कप्तान कायरन पोलार्ड हैं जिन्होंने 585 मुकाबलों में अब तक 11,474 रन बनाए हैं। वहीं इसके बाद लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच, भारत के विराट कोहली का नंबर आता है।

टी-20 फॉर्मेट में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी मैच रन
क्रिस गेल 463 14,562
शोएब मलिक 472 11,698
कायरन पोलार्ड 585 11,474
आरोन फिंच 348 10,499
विराट कोहली 330 10,379
डेविड वॉर्नर 315 10,373
रोहित शर्मा 375 10,003

close whatsapp