IPL 2022: नो-बॉल मुद्दे पर युजवेंद्र चहल ने करा दी साइमन टॉफेल और रवि शास्त्री की बीच जंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: नो-बॉल मुद्दे पर युजवेंद्र चहल ने करा दी साइमन टॉफेल और रवि शास्त्री की बीच जंग

आईपीएल में खराब अंपायरिंग पर युजवेंद्र चहल ने कर दी DRS की मांग!

Yuzvendra Chahal. (Photo Source: IPL/BCCI)
Yuzvendra Chahal. (Photo Source: IPL/BCCI)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास सीधे आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल में पहुंचने का मौका था, लेकिन गुजरात टाइटन्स (GT) ने ऐसा होने नहीं दिया और अब पहले सीजन की विजेता फ्रैंचाइजी को फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर में किसी भी कीमत पर जीत हासिल करना होगा।

24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स (RR) को गुजरात टाइटन्स (GT) के हाथों 7 विकेट की शिकस्त का सामना करना पड़ा है, और इस हार के मुख्य कारणों में से एक स्पिनरों का विकेट नहीं ले पाना था।

इस सीजन में भारत के अनुभवी स्पिन गेंदबाजों युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वे आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले क्वालीफायर में एक भी विकेट लेने में असफल रहे, और यहां तक कि  दोनों स्पिनरों ने  मिलकर गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ 72 रन गवाएं।

आईपीएल में खराब अंपायरिंग पर युजवेंद्र चहल ने कर दी DRS की मांग

नतीजन, गुजरात टाइटन्स (GT) ने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य अंतिम ओवर में हासिल कर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया, जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) को फाइनल में जाने के लिए एलिमिनेटर में जीत पक्की करनी होगी।

इस बीच, मैच के बाद युजवेंद्र चहल ने जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खराब अंपायरिंग पर सवाल उठाए, क्योंकि पहले क्वालीफायर मुकाबले के दौरान उन्हें अंपायर द्वारा एक गेंद को वाइड दिए जाने पर एक गेंद अतिरिक्त डालनी पड़ी और मार्कस स्टोइनिस ने इस गेंद पर छक्का जड़ दिया।

हालांकि, युजवेंद्र चहल ने स्वीकार किया कि अंपायर भी इंसान होते हैं, लेकिन उनका मानना हैं कि टी-20 क्रिकेट में करीबी वाइड बॉल या फिर अधिक ऊंचाई वाली नो-बॉल के सही आकलन के लिए डीआरएस (DRS) उपलब्ध होना चाहिए, जिससे गेंदबाजों की मदद हो सके, क्योंकि मैच के परिणाम एक रन से भी तय होते हैं।

साइमन टॉफेल ने युजवेंद्र चहल की मांग पर दी प्रतिक्रिया

युजवेंद्र चहल की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए आईसीसी एलीट पैनल के पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने स्वीकार किया कि इस मामले में संशोधनों की आवश्यकता है। लेकिन वह वाइड और नो बॉल फैसलों के लिए तीसरे अंपायर को शामिल करने के पक्ष में नहीं हैं, क्योंकि टीवी अंपायर के लिए किसी भी करीबी या मामूली चीज पर फैसला करना मुश्किल होगा। उन्होंने इस दौरान व्यर्थ होने वाले समय पर भी चिंता जताई और कहा अगर वाइड और नो बॉल फैसलों के लिए भी तीसरे अंपायर को शामिल किया गया तो फिर मैच समय पर कैसे पूरे किए जाएंगे।

रवि शास्त्री ने युजवेंद्र चहल की मांग का किया समर्थन

हालांकि, पूर्व भारतीय कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने युजवेंद्र चहल के पक्ष में प्रतिक्रया दी।  उनका मानना है अगर मैच का परिणाम निष्पक्ष होता है तो फिर डीआरएस (DRS) लेने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए भले ही समय ज्यादा ही क्यों न लगे। रवि शास्त्री ने आगे कहा वाइड और नो बॉल फैसलों के लिए तीसरे अंपायर का हस्तक्षेप होना चाहिए और खेल में तकनीक का और अधिक उपयोग किया जाना चाहिए।

 

close whatsapp