IPL 2022: पैट कमिंस को बाहर का रास्ता दिखाए जाने पर युवराज सिंह ने KKR को लगाई फटकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: पैट कमिंस को बाहर का रास्ता दिखाए जाने पर युवराज सिंह ने KKR को लगाई फटकार

पैट कमिंस ने इस सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी।

Yuvraj Singh and pat Cummins (Photo Source: Twitter)
Yuvraj Singh and pat Cummins (Photo Source: Twitter)

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन अब लग रहा हैं कि यह फ्रेंचाइजी भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टोली में शामिल हो गई हैं, क्योंकि पिछले सीजन की उप-विजेता टीम ने अपने पिछले लगातार पांच मैच गवां दिए है।

28 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हाथो 4 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी। इसी के साथ केकेआर (KKR) आईपीएल 2022 (IPL 2022) की अंकतालिका में 8वें पायदान पर फिसल गई हैं, जबकि चेन्नई और मुंबई क्रमशः 9वें और 10वें स्थान पर है। केकेआर (KKR) ने अपने 9 मैचों में केवल 3 मुकाबले जीते हैं।

पैट कमिंस को लेकर युवराज सिंह ने KKR को लिया आड़े हाथो

जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में केकेआर (KKR) की छटवीं हार के बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पैट कमिंस को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के लिए श्रेयस अय्यर और टीम प्रबंधन को जमकर लताड़ा हैं। उन्होंने केकेआर (KKR) के इस फैसले की ट्विटर पर कड़ी आलोचना की है।

युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, “मैं पैट कमिंस को बिना चोटिल हुए बाहर बैठे देखकर बहुत हैरान हूं! वह वर्ल्ड-क्लास ऑलराउंडर हैं, और जब तक वह चोटिल न हो आप उन्हें बाहर कैसे बैठा सकते हैं? अगर उनके दो-तीन मैच खराब रहे हैं, तो क्या आप अपने मैच विजेताओं पर विश्वास करना बंद कर देंगे? क्योंकि वो आपको लगातार तीन मैच जिता भी सकते हैं!! यह सिर्फ मेरी राय थी।”

आपको बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग इलेवन से, पैट कमिंस सहित वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी को भी बाहर का रास्ता दिखाया। केकेआर (KKR) ने वरुण चक्रवर्ती की जगह हर्षित राणा और शिवम मावी की जगह बाबा इंद्रजित को शामिल किया, जिसके बावजूद उन्हें 28 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ चार विकेट की झेलनी पड़ी।

close whatsapp