IPL 2022: ट्विटर प्रतिक्रियाएं- बटलर की आड़ में अश्विन को टारगेट कर युवराज सिंह फंसे खुद के जाल में! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: ट्विटर प्रतिक्रियाएं- बटलर की आड़ में अश्विन को टारगेट कर युवराज सिंह फंसे खुद के जाल में!

युवराज सिंह ने मांकडिंग विवाद को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से आर अश्विन पर साधा निशाना।

Yuvraj Singh. (Photo by Boris Streubel/Getty Images for Laureus)
Yuvraj Singh. (Photo by Boris Streubel/Getty Images for Laureus)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 24वें  मैच में 14 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच एक मनोरंजक मुकाबला देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हार्दिक पांड्या के दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर गुजरात टाइटन्स (GT) ने यह मनोरंजक मैच 37 रनों से अपने नाम कर लिया।

हालांकि, इस आईपीएल 2022 (IPL 2022) मुकाबले के दौरान एक और दिल जीतने वाला क्षण देखने को मिला और वह जोस बटलर द्वारा दिखाई गई खेल भावना थी। दरअसल, गुजरात टाइटन्स (GT) की पारी के 12वें ओवर के दौरान जब जोस बटलर लॉन्ग-ऑन की दिशा में फील्डिंग कर रहे थे, तब जिम्मी नीशम के गेंद पर हार्दिक पांड्या द्वारा हिट की गई बाउंड्री बचाने के प्रयास में इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज का हाथ बाउंड्री से टच हो गया था।

जोस बटलर ने दिखाई खेल भावना, तो वहीं युवराज सिंह फंसे खुद के जाल में

हालांकि, जोस बटलर इसे लेकर आश्वस्त नहीं थे, इसलिए वह गेंद पकड़ने के बाद अंपायर के पास पहुंचे और कहा वह सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं कि उनका हाथ बाउंड्री से लगा है या नहीं। जिसके बाद ऑन-फील्ड अंपायर ने तुरंत थर्ड अंपायर की मदद ली और रिप्ले में पाया गया कि जोस बटलर का हाथ बाउंड्री को छू गया, जिसके बाद गुजरात टाइटन्स (GT) को 4 रन दिए गए। उनकी इस खेल भावना के लिए काफी सराहना की गई।

इस घटना के बाद, भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने जोस बटलर की तारीफ में एक ट्वीट किया, लेकिन अब वह खुद आलोचन का शिकार हो रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया, जिससे फैंस को लग रहा है कि वह मांकडिंग विवाद को लेकर आर अश्विन पर निशाना साध रहे हैं।

जोस बटलर की तारीफ करते हुए युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा: “क्रिकेट के खेल में आज भी हमारे पास जेंटलमैन है!!! जॉस बटलर से अन्य खिलाड़ियों को और विशेष रूप से टीम के साथियों से सीखना चाहिए!!”

फैंस को युवराज सिंह के ट्वीट की अंतिम लाइन सही नहीं लगी, क्योंकि वह अप्रत्यक्ष रूप से आर अश्विन की ओर इशारा कर रही है। आपको बता दें, आईपीएल 2019 के दौरान जब बटलर को अश्विन ने मांकडिंग विधि द्वारा आउट किया था, तो उन्हें काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था और उनकी खेल भावना पर भी सवाल उठाए गए थे।

यहां देखें कैसे फैंस ने युवराज सिंह के जोस बटलर को लेकर किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी –

close whatsapp