IPL 2022: उमरान मलिक की रफ्तार बनी मोहम्मद अजहरुद्दीन के लिए चिंता का सबब! जानिए क्यों? - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: उमरान मलिक की रफ्तार बनी मोहम्मद अजहरुद्दीन के लिए चिंता का सबब! जानिए क्यों?

उमरान मलिक की रफ्तार से खुश नहीं हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन!

Umran Malik. (Photo Source: IPL/BCCI)
Umran Malik. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी तूफानी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि, वह अपनी फ्रेंचाइजी के लिए विकेट तो ज्यादा नहीं ले पा रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजों से पिट बहुत रहे हैं।

जम्मू और कश्मीर का यह एक्सप्रेस गेंदबाज आईपीएल (IPL) के इतिहास में सबसे तेज भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब तक 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली हैं, जो उनकी अब तक की सबसे तेज रफ्तार वाली गेंद रही है। वह अपनी धारधार गति से सभी को लगातार प्रभावित कर रहे हैं।

इस बीच, पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकट्रैकर विशेषज्ञ, मोहम्मद अजहरुद्दीन, ने कहा उमरान मलिक को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार का आंकड़ा पार करते हुए देखना क्रिकेट बिरादरी और फैंस की चाहत है, लेकिन तेज गेंदबाज को अपने शरीर के बारे में भी सोचना चाहिए।

उमरान मलिक की रफ्तार से खुश नहीं हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा तेज गति से गेंदबाजी करने की अपनी मानसिकता के कारण उमरान मलिक पिछले कुछ आईपीएल 2022 (IPL 2022) मैचों में हैदराबाद के लिए महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने युवा तेज गेंदबाज को सलाह दी है कि उन्हें केवल गति पर ध्यान देने के बजाय सटीकता बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने क्रिकट्रैकर पर Sky247.net द्वारा प्रस्तुत नॉट जस्ट क्रिकेटशो पर कहा: “उमरान मलिक एक युवा प्रतिभाशाली गेंदबाज है, और हर किसी की चाहत उन्हें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार का आंकड़ा पार करते हुए देखने की है। लेकिन इतनी गति से गेंदबाजी करना कोई आसान काम नहीं है, युवा गेंदबाज को अपने शरीर के बारे में सोचना चाहिए। अगर कोई गेंदबाज एक जैसी गति से लगातार गेंदबाजी कर रहा होता हैं, तो बल्लेबाजों को उनकी रफ्तार की आदत हो जाती है, और ठीक वहीं चीज उमरान के साथ भी हो रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “उमरान मलिक की गति की आदत विरोधी बल्लेबाजों को हो गई है, और यह उनके प्रदर्शन में साफ-साफ देखा जा सकता है, क्योंकि बल्लेबाज उनके खिलाफ भरपूर रन बटोर रहे हैं। वह हर बार केवल तेज गेंदबाजी करने के बारे में ही नहीं सोच सकता है, उसे सटीकता बनाए रखने की जरूरत है।”

close whatsapp