IPL 2022: आईपीएल में रन लुटा रहे उमरान मलिक पर SRH के कोच टॉम मूडी ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: आईपीएल में रन लुटा रहे उमरान मलिक पर SRH के कोच टॉम मूडी ने दिया बड़ा बयान

उमरान मलिक ने जारी आईपीएल 2022 में लगातार 145 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है।

Umran Malik and Tom Moody (Image Source: BCCI/IPL/SRH Twitter)
Umran Malik and Tom Moody (Image Source: BCCI/IPL/SRH Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी 15वें सीजन में शुरूआती दो मैच हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लगातार तीन मैच जीत लिए हैं, जिसमे उमरान मलिक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्रीनगर के 22-वर्षीय तेज गेंदबाज अपनी तूफानी गेंदबाजी के कारण चर्चा में है।

उमरान मलिक ने जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लगातार 145 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है। उन्होंने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग (CSK) के खिलाफ आईपीएल (IPL) के इतिहास में सबसे तेज गेंद डाली जो 153.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की थी। हालांकि, इस दौरान उमरान मलिक ने काफी रन लुटाए हैं, क्योंकि तेज गेंदबाज ने 5 मैचों में 173 रन लुटाकर 9.61 की इकॉनमी से केवल 5 विकेट झटके हैं।

हालांकि, उमरान मलिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ के खिलाफ किफायती गेंदबाजी की, उन्होंने अपने चार ओवरों में 27 रनों के नुकसान पर 2 विकेट लिए है, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मुख्य कोच टॉम मूडी ने युवा गेंदबाज की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा जम्मू और कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज को रन लुटाने और गेंद के साथ खुद को अभिव्यक्त करने की पूरी आजादी दी गई है।

उमरान मलिक को रन लुटाने की आजादी मिली है: टॉम मूडी

टॉम मूडी ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा: “उमरान मलिक की इकोनॉमी रेट  ऊपर ही चढ़ने वाली है। जब आप टी-20 क्रिकेट में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हो, तो आपसे ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती कि आप रन नहीं लुटाएंगे। वह विकेट के पीछे काफी रन देता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि बल्लेबाजों द्वारा मैदान के आस-पास उसकी बहुत ज्यादा पिटाई की जा रही है।”

मुख्य कोच ने आगे कहा: “उमरान स्पष्ट रूप से अभी भी अपनी यात्रा की शुरुआत में है। वह हर एक दिन सीख रहा है, और उसके आसपास डेल स्टेन जैसे दिग्गज का होना अपने आप में एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन है, क्योंकि वह उनसे चलते-फिरते बहुत कुछ सीख रहा है।”

टॉम मूडी ने अंत में कहा: “उमरान की भूमिका खुद को अभिव्यक्त करने और अपनी शैली के अनुसार गेंदबाजी करने की है। हम स्वीकार करते हैं कि वह जिस तरह की गेंदबाजी करता है, उसका रन लूटना तय हैं, लेकिन हम बस उसे विकेट चटकाते हुए देखना चाहते हैं।”

close whatsapp