मुंबई इंडियंस की जीत बाद रोहित शर्मा को लेकर विराट कोहली का यह पुराना ट्वीट अब सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस की जीत बाद रोहित शर्मा को लेकर विराट कोहली का यह पुराना ट्वीट अब सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल

RCB का मुकाबला अब एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ होगा।

Virat Kohli and Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)
Virat Kohli and Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 69वां मुकाबला भले ही मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अधिक महत्वपूर्ण नहीं था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए प्लेआफ में पहुंचने की नजर से काफी अहम था। जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने जहां 5 विकेट से जीत हासिल करते हुए इस सीजन का अंत अच्छे से किया वहीं RCB की टीम को इससे प्लेआफ में जगह मिल गई।

जिसके बाद सोशल मीडिया पर RCB फैंस और खिलाड़ियों का उत्साह साफतौर पर देखने को मिल रहा है। इस मुकाबले से पहले ही विराट कोहली से लेकर फाफ डु प्लेसिस और अन्य RCB टीम के खिलाड़ियों ने अपने बयान से साफ कर दिया था, कि वह मुंबई इंडियंस के लिए जीत की दुआ करेंगे। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स का सफर इस मैच में हार के साथ समाप्त हो गया।

अब विराट कोहली का सोशल मीडिया पर एक पुराना ट्वीट काफी तेजी से वायरल होते हुए देखने को मिल रहा है। जिसमें उन्होंने साल 2019 में रोहित को उनके जन्मदिन की बधाई देने की प्रतिक्रिया के तौर पर दिया था।

यहां पर देखिए साल 2019 के उस ट्वीट को

हालांकि मुंबई इंडियंस की इस मुकाबले में जीत के बाद RCB टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इसको लेकर कोई ट्वीट तो नहीं किया। लेकिन उन्होंने अपनी भावनाओं का इजहार एक अलग तरह से जरूर किया।

वहीं मैच को लेकर बात की जाए तो मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी निराशाजनक देखने को मिली और टीम ने अपने 2 महत्वपूर्ण विकेट डेविड वार्नर और मिचल मार्श को जल्दी गंवा दिया।

हालांकि कप्तान ऋषभ पंत और रोवमन पोवोल ने जरूर पारी को संभाला और 150 के पार स्कोर लेकर जाने में अपना अहम योगदान दिया। इसके बाद मुंबई इंडियंस भी लक्ष्य का पीछा करते समय खतरे में दिख रही थी, लेकिन टिम डेविड के 11 गेंदों में 34 रनों की पारी के चलते टीम ने लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए RCB को प्लेआफ का टिकट दिला दिया।

close whatsapp