'आईपीएल की सैलरी से खरीदूंगा माता-पिता के लिए घर'- मुंबई इंडियंस के युवा सनसनी तिलक वर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘आईपीएल की सैलरी से खरीदूंगा माता-पिता के लिए घर’- मुंबई इंडियंस के युवा सनसनी तिलक वर्मा

आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई ने तिलक वर्मा को खरीदा था।

Tilak Varma. (Photo Source: IPL/BCCI)
Tilak Varma. (Photo Source: IPL/BCCI)

तिलक वर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में खुद का नाम बनाने के लिए अब तक कुछ बहमूल्य परियां खेली है। मुंबई इंडियंस ने नीलामी में 1.7 करोड़ रुपये में इस खिलाड़ी को खरीदा। हालांकि रोहित की टीम को अपने पहले दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तिलक ने 22 और 61 के स्कोर के साथ एक और सभी को प्रभावित किया।

जसप्रीत बुमराह से लेकर हार्दिक पांड्या तक, MI ने पिछले कुछ वर्षों में कई युवा खिलाड़ियों का करियर बनाया है और तिलक अब उस सूची में शामिल हो गए हैं। इस बीच, तिलक वर्मा की क्रिकेट जर्नी की बात करें तो उनका यह सफर किसी भी तरह से आसान नहीं रही है। हैदराबाद के रहने वाले, 19 वर्षीय तिलक वर्मा, एक माध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं और जूनियर स्तर के क्रिकेट में कुछ आश्चर्यजनक प्रदर्शनों के साथ शीर्ष पर पहुंचे।

आईपीएल से जो भी कमाया है उससे मैं एक घर लूंगा- तिलक वर्मा

इस बीच क्रिकबज के साथ एक बातचीत में तिलक वर्मा ने कहा कि, “जब मैं बड़ा हो रहा था तो हमारे परिवार को पैसों की किल्लत का सामना करना पड़ा। मेरे पिता को अपनी सीमित तनख्वाह से मेरे क्रिकेट और मेरे बड़े भाई की पढ़ाई के खर्चे पूरे करने होते थे। बीते कुछ साल में कुछ स्पॉन्सरशिप और मैच फीस से मैं किसी तरह अपने क्रिकेट का खर्च संभाल लेता था।”

वर्मा ने आगे कहा कि, “हमारे पास अपना घर नहीं है। तो मैंने आईपीएल से जो भी कमाया है, मेरा सिर्फ एक ही सपना है कि मैं अपने माता-पिता के लिए एक घर ले सकूं। आईपीएल का यह पैसा मुझे अपने बाकी करियर में खुलकर खेलने की लग्जरी देती है।” इसके साथ ही तिलक ने बताया कि जब आईपीएल के लिए उनका चयन हुआ तो उनका परिवार और कोच बहुत भावुक हो गए थे।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अंत में कहा कि, “जिस रोज आईपीएल की नीलामी चल रही थी, मैं अपने कोच के साथ वीडियो कॉल कर रहा था। जैसे-जैसे मेरी बोली ऊपर जा रही थी मेरे कोच की आंखों में आंसू आ गए थे। जब मैं चुना गया तो मैंने अपने माता-पिता को फोन किया। वे भी मेरे फोन के बाद रोने लग गए। मेरी मां इतनी भावुक हो गईं कि उनके मुंह से शब्द नहीं निकल रहे थे।”

close whatsapp