हम IPL 2022 के क्वालीफायर में पहुंचने के लिए मैदान पर अपना 100 फीसदी देंगे - श्रेयस अय्यर - क्रिकट्रैकर हिंदी

हम IPL 2022 के क्वालीफायर में पहुंचने के लिए मैदान पर अपना 100 फीसदी देंगे – श्रेयस अय्यर

एक तरफ जहां कप्तान श्रेयस अय्यर ने 8 मुकाबलों में 248 रन बनाए हैं वहीं दूसरी तरफ बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है।

Shreyas Iyer. (Photo Source: IPL/BCCI)
Shreyas Iyer. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर को जब से यह पता चला है की क्वालीफायर मुकाबले कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे तब से वो काफी उत्साहित हैं। हालांकि पॉइंट्स टेबल को देखते हुए KKR को अगर क्वालीफायर में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा मुकाबले जीतने होंगे। बता दें, KKR अपने पिछले चार मुकाबले हारी है और वह अब वापस जीत की पटरी पर आना चाहती हैं।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा सभी टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है और मुकाबले जीत रही है। KKR की बात करें तो 8 मुकाबलों में उन्होंने अभी तक सिर्फ तीन मुकाबले जीते हैं और 6 अंकों के साथ वो पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है। यहां से KKR को अपने बचे हुए मुकाबलों में ज्यादा से ज्यादा जीत दर्ज करनी है। टीम अभी भी अपने प्लेइंग कॉन्बिनेशन में ज्यादा से ज्यादा बदलाव कर रही है लेकिन उनकी सारी योजना गलत साबित हो रही है।

हम अपनी योजनाओं को ढंग से लागू नहीं कर पा रहे: श्रेयस अय्यर

KKR टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर इस सीजन अपनी टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 8 मुकाबलों में 248 रन बनाए हैं। हालांकि टीम का प्रदर्शन साधारण होने के बावजूद उनको अब भी भरोसा है कि उनकी टीम क्वालीफायर तक पहुंचेगी। उन्होंने आगे कहा कि वह बचे हुए मुकाबलों में अपना शत-प्रतिशत देंगे और उनको उम्मीद है कि हम बचे हुए मुकाबले जीतकर क्वालीफायर में जल्द प्रवेश करेंगे।

कोलकाता टीम की ऑफिशियल वेबसाइट में श्रेयस अय्यर ने अपने दिए बयान में कहा कि, हम लोगों की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। चार में से तीन मुकाबले हमने शुरुआत के जीते थे लेकिन उसके बाद हमारा प्रदर्शन काफी साधारण रहा। हम लोग अपनी योजनाओं को ढंग से लागू नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन कोई बात नहीं हम लोगों को बस एक मुकाबला और जीतना है और उसके बाद टीम की लय वापस आ जाएगी।

हम लोगों को अभी पता चला कि कोलकाता के ईडन गार्डंस में क्वालीफायर मुकाबले खेले जाने हैं। टीम को क्वालीफायर तक पहुंचाने के लिए हम सब अपना शत-प्रतिशत देंगे। वातावरण हमेशा से सही रहा है। सभी खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं और आने वाले मुकाबलों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मुकाबला 28 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है। कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर काबिज है, वहीं दिल्ली की टीम 7 मुकाबलों में 3 जीत के साथ और 6 अंको के साथ 7वें पायदान पर हैं।

close whatsapp