जानिए IPL सीजन के शुरुआती 3 मुकाबले गंवाने के बावजूद किस टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया है - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानिए IPL सीजन के शुरुआती 3 मुकाबले गंवाने के बावजूद किस टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया है

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों को अपने शुरुआती 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

Rohit Sharma and MS Dhoni. (Photo source: IPL/BCCI)
Rohit Sharma and MS Dhoni. (Photo source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन की शुरुआत 26 मार्च से हो चुकी है, जिसमें इस लीग की 2 सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए यह सीजन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। जिसमें इन दोनों ही टीमों को अपने शुरुआती तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

जिसके चलते वह अंक-तालिका में अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल सके हैं। जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 8वें पायदान पर है, वहीं 5 बार IPL खिताब को अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम 9वें स्थान पर है। हालांकि अभी भी दोनों ही टीमों को 11 लीग मुकाबले अभी और खेलने हैं, जिसके बाद उनके पास प्लेऑफ में पहुंचने का एक अच्छा मौका है।

लेकिन अब उनके पास गलती करने की अधिक गुंजाइश नहीं होगी। बता दें कि ऐसा पहली बार किसी सीजन में देखने को मिल रहा है, जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शुरुआती लगातार तीनों मैच में हार का सामना किया है। जिसमें टीम को पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स उसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और तीसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के लिए भी अभी तक शुरुआती तीनों ही मुकाबले कुछ इस तरह से बीते हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन फैंस के लिए इस दौरान जो एक खुश करने वाली खबर है वह यह कि मुंबई इंडियंस IPL में वह अभी तक आखिरी टीम रही है, जो शुरुआती तीनों मुकाबले हारने के बाद भी प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हुए थे और ऐसा उन्होंने साल 2014 और 2015 के सीजन में किया था।

साल 2014 के सीजन में मुंबई इंडियंस ने लगातार गंवाए थे 5 मुकाबले

रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2014 के IPL सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने शुरुआती पांचों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद टीम ने प्लेऑफ में जगह बना ली थी। वहीं इसके बाद अगले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम को शुरुआती 4 मुकाबलों में पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो गई थी, वहीं टीम ने अंत में ट्रॉफी को भी अपने नाम किया था।

हालांकि इसके बाद ऐसा अभी तक कोई भी टीम करने में कामयाब नहीं हो पाई है, भले ही ट्रॉफी जीतने की बात को भूला दिया जाए लेकिन प्लेऑफ तक भी टीमें शुरुआती 3 मुकाबले गंवाने के बाद भी नहीं पहुंच सकी हैं। लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम एकबार फिर से उसी हालात में देखने को मिल रही है।

close whatsapp