IPL 2023: हार्दिक पांड्या के बैकअप के तौर पर गुजरात टाइटंस इन तीन ऑलराउंडर को हर हाल में खरीदना चाहेगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: हार्दिक पांड्या के बैकअप के तौर पर गुजरात टाइटंस इन तीन ऑलराउंडर को हर हाल में खरीदना चाहेगी

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात फ्रेंचाइजी ने अपने पहले ही सत्र में IPL कप अपने नाम किया था।

Hardik Pandya (Image Source: BCCI/IPL)
Hardik Pandya (Image Source: BCCI/IPL)

भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस समय दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार है। उन्होंने अभी तक 81 टी-20 मैचों में 146.09 की स्ट्राइक रेट से 1160 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने 8.31 की इकोनामी से 62 विकेट भी झटके हैं। इस बेहतरीन ऑलराउंडर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 107 मैचों में 147.59 की स्ट्राइक रेट से 1963 रन जड़े हैं। यही नहीं उनके नाम 8.75 की इकोनामी से 50 विकेट भी शुमार है।

IPL 2022 में भी हार्दिक पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15 मुकाबलों में 131.27 के स्ट्राइक रेट से 487 रन जड़े थे। यही नहीं गुजरात फ्रेंचाइजी के कप्तान ने अपनी टीम के लिए 8 विकेट भी हासिल किए थे।

हालांकि गुजरात फ्रेंचाइजी के पास हार्दिक पांड्या के अलावा कोई और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नहीं है। चोटिल होने की वजह से पहले भी हार्दिक पांड्या को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी है। GT आगामी सत्र में उनके विकल्प की जरूर तलाश कर रही होगी। बता दें, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात फ्रेंचाइजी ने अपने पहले ही सत्र में IPL कप अपने नाम किया था।

यह रहे वह तीन ऑलराउंडर जिनको गुजरात टाइटंस आगामी नीलामी में हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर चुन सकती है:

3- प्रेरक मांकड़

Prerak Mankad
Prerak Mankad. (Photo Source: Twitter)

भारतीय घरेलू क्रिकेट में प्रेरक मांकड़ ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। इस सौराष्ट्र बल्लेबाज ने 53 लिस्ट ए मुकाबलों में 104.99 के स्ट्राइक रेट से 1535 रन जड़े हैं। यही नहीं उन्होंने अपनी टीम के लिए 38 विकेट भी हासिल की है। सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने 42 मैचों में 877 रन जड़े हैं जबकि 8.53 की इकोनामी से 22 विकेट भी हासिल किए है।

प्रेरक मांकड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में भी कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। 10 मुकाबलों में उन्होंने 97.84 के स्ट्राइक रेट से 182 रन बनाए थे, साथ ही उन्होंने 4.16 की इकोनामी से 8 विकेट भी झटके थे। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 अपने नाम की थी।

प्रेरक मांकड़ की सबसे अच्छी बात यह है कि वो किसी भी क्रम में उतरकर बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर हार्दिक पांड्या चोटिल भी हो जाते हैं तो प्रेरक मांकड़ उनकी जगह अच्छी तरह से क्रिकेट खेल सकते हैं।

यहां देखें: IPL Auction Live

Page 1 / 3
Next

close whatsapp