IPL 2023: हार्दिक पांड्या के बैकअप के तौर पर गुजरात टाइटंस इन तीन ऑलराउंडर को हर हाल में खरीदना चाहेगी - 3 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: हार्दिक पांड्या के बैकअप के तौर पर गुजरात टाइटंस इन तीन ऑलराउंडर को हर हाल में खरीदना चाहेगी

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात फ्रेंचाइजी ने अपने पहले ही सत्र में IPL कप अपने नाम किया था।

1- जेम्स नीशम

Jimmy Neesham. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

जेम्स नीशम ने भी सबसे छोटे प्रारूप में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 219 टी-20 मुकाबलों में 141.89 के स्ट्राइक रेट से 2950 रन जड़े हैं। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय है। नीशम ने 9.06 की इकोनामी से 174 विकेट हासिल किए हैं।

जेम्स नीशम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी कमाल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। उन्होंने 60 टी-20 में 159.62 के स्ट्राइक रेट से 688 रन बनाए हैं जबकि 25 विकेट भी अपनी टीम के लिए दर्ज किए हैं। गुजरात टाइटंस इस बेहतरीन ऑलराउंडर को अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेगी।

टी-20 स्तर में नीशम किसी भी समय गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। हार्दिक पांड्या का सबसे अच्छा विकल्प यह न्यूजीलैंड खिलाड़ी हो सकता है। उनके पास अनुभव भी है और विस्फोटक पारी खेलने की क्षमता भी।

Previous
Page 3 / 3

close whatsapp