IPL 2023: इन तीन खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स आगामी मिनी ऑक्शन में अपने दल में जरूर शामिल करना चाहेगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: इन तीन खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स आगामी मिनी ऑक्शन में अपने दल में जरूर शामिल करना चाहेगी

IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

Jason Holder. (Photo Source: IPL/BCCI)
Jason Holder. (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। भले ही वो फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) से हार गई हो लेकिन उनके प्रदर्शन ने तमाम लोगों का दिल जीत लिया। सबसे खास बात यह रही कि इस सत्र की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप दोनों RR के पास गई। युजवेंद्र चहल ने 27 विकेट झटककर पर्पल कैप अपने नाम की जबकि जोस बटलर ने 863 रन बनाकर टूर्नामेंट की ऑरेंज कैप अपने नाम दर्ज की।

हाल ही में संपन्न हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में जोस बटलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को फाइनल में जीत दिलाई। उन्होंने इस शानदार टूर्नामेंट में छह मुकाबलों में 45 के औसत से 225 रन बनाए। संजू सैमसन ने भी पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की।

बता दें, RR ने IPL का पहला सत्र अपने नाम किया था। हालांकि इसके बाद वो कभी भी दूसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई। अब IPL 2023 में वो एक बार फिर से ट्रॉफी को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। इसी के साथ हम आपको बताते हैं ऐसे तीन खिलाड़ी जिनको राजस्थान फ्रेंचाइजी आगामी मिनी ऑक्शन में अपने दल में शामिल कर सकती हैं और अपनी टीम को और मजबूत कर सकती हैं।

IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में इन तीन खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल कर सकती हैं RR:

3- नारायण जगदीशन

Narayan Jagadeesan
Narayan Jagadeesan. (Photo Source: Twitter)

IPL के पिछले सत्र में नारायण जगदीशन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे। उन्होंने इस सत्र में कुल 2 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 40 की औसत से 40 रन बनाए। IPL 2022 के अपने पहले मुकाबले में उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 33 गेंदों में 39 रन बनाए।

हालांकि चेन्नई फ्रेंचाइजी को उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं लगा और उन्होंने अगले सत्र से पहले नारायण को रिलीज कर दिया। बता दें, नारायण जगदीशन ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंदों में 277 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। यही नहीं उन्होंने इस शानदार टूर्नामेंट में लगातार पांच शतक जड़ इतिहास रच दिया।

नारायण जगदीशन इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और राजस्थान फ्रेंचाइजी उन्हें अपने दल में जरूर शामिल करना चाहेंगी। बटलर ओपनिंग में अच्छा कार्य कर ही रहे हैं और अगले सत्र में इस इनफॉर्म बल्लेबाज को उनका साथ देते हुए देखा जा सकता है।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp