टेस्ट मैच जीतना कोहली के लिए क्यों है अलग एहसास?, वीडियो में क्रिकेटर ने खुद किया खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट मैच जीतना कोहली के लिए क्यों है अलग एहसास?, वीडियो में क्रिकेटर ने खुद किया खुलासा

कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेलेंगे

Indian team
Virat Kohli of India speaks to teammates in a huddle. (Photo by Michael Dodge/Getty Images)

विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वह आगामी टेस्ट सीरीज में खेलेंगे। हालांकि, 26 दिसंबर से शुरु होने वाले पहले टेस्ट से पहले ही विराट कोहली को फैमिली इमरजेंसी के चलते स्वदेश वापस लौटना पड़ा है। मगर सूत्रों के मुताबिक कोहली सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए समय पर जोहानिसबर्ग वापस आ जाएंगे।

बता दें कि 2021 में साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाने के बाद विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद रोहित शर्मा ने कमान संभाली और टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतना मेन इन ब्लू का अभी भी सपना है।

इस बीच विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के महत्व को लेकर खुलकर बात की है। उनका मानना है कि टेस्ट मैच जीतना उनके लिए सबकुछ है और इसका अलग ही एहसास होता है। उनका ये भी मानना है कि चार-पांच दिनों के लिए क्रिकेटर्स अपना सबकुछ झोंक देते हैं और इसलिए इसकी फीलिंग अलग होती है।

यह इतिहास, यह संस्कृति, यह विरासत, यह सब कुछ है- विराट

कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी एक वीडियो में कहा, मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट खेल की नींव है। यह इतिहास, यह संस्कृति, यह विरासत, यह सब कुछ है। अपनी टीम के लिए एक लंबी पारी खेलना संतुष्टि देता है। अपनी टीम को टेस्ट मैच जिताना शायद मेरे लिए सबसे खास है।

उन्होंने आगे कहा कि, आप कह सकते हैं कि मैं परंपरावादी हूं, तो सफेद कपड़ो में खेलना, टेस्ट क्रिकेट खेलना ही सबकुछ है। मैं ऐसे ही बड़ा हुआ हूं और मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मैने अपने देश के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं।

वहीं रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर अपनी राय रखते हुए कहा, निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट एक स्पेशल फार्मेट है। एक खिलाड़ी के रूप में, आप हर दिन चुनौती देना चाहते हैं और टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको सभी पांच दिनों में सर्वश्रेष्ठ करना होगा। इसलिए, मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट एक व्यक्ति, एक क्रिकेटर और एक खिलाड़ी के रूप में आपके पास जो कुछ भी है उसकी असली परीक्षा है।

 

ये भी पढ़ें- RR SWOT Analysis: जाने IPL 2024 में क्या है राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी

close whatsapp