आईपीएल 2023: LSG टीम में बतौर ओपनर ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं केएल राहुल की जगह
काइल मेयर्स के कारण क्विंटन डी कॉक को इस सीजन में मौका नहीं मिल पा रहा है।
अद्यतन - May 3, 2023 6:28 pm

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल चोट के कारण जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 से बाहर हो सकते हैं। PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, राहुल 4 मई को मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल फैसिलिटी में उनकी जांघ की चोट का स्कैन कराया जाएगा।
आपको बता दें, केएल राहुल के दाएं पैर में 1 मई को एकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ आईपीएल 2023 मैच के दौरान गेंद के पीछे भागते हुए चोट लग गई थी, जिसके कारण उनके इस सीजन के शेष मैचों से बाहर होने की पूरी-पूरी संभावना है।
अगर ऐसा होता है तो, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की मुश्किलें बहुत बढ़ जाएगी, क्योंकि फ्रेंचाइजी को न केवल किसी अन्य क्रिकेटर को कप्तानी सौंपनी होगी, बल्कि उन्हें एक ओपनर भी तलाश करना होगा। अब LSG को काइल मेयर्स के लिए पार्टनर ढूंढना होगा, जो फ्रेंचाइजी के लिए बहुत मुश्किल नहीं होगा।
आइए एक नजर डालते हैं काइल मेयर्स के संभावित सलामी बल्लेबाजी साथियों पर –
3. दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा जारी आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए बल्ले के साथ सुपर फ्लॉप रहे हैं। भारतीय ऑलराउंडर ने इस सीजन में अब तक 9 मैचों में 89.83 की स्ट्राइक रेट से केवल 53 रन बनाए हैं। लेकिन लखनऊ टीम हुड्डा को टॉप आर्डर में प्रमोट कर आजमा सकती है, क्योंकि उन्होंने आयरलैंड में ओपनिंग करते हुए एक T20I में 27 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली थी, जिसे देखते हुए LSG संघर्षरत क्रिकेटर को प्रमोट कर सकती है।
हालांकि, यह पूरी तरह से LSG प्रबंधन पर निर्भर करता है, लेकिन उन्हें ये फैसला लेना चाहिए, क्योंकि अगर वे दीपक हुड्डा से ओपनिंग कराते हैं, तो उन्हें अपने चार मौजूदा विदेशी खिलाड़ियों- काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और नवेन-उल-हक में से किसी को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं करना होगा।