IPL 2023: इन तीन खिलाड़ियों की हुई घर वापसी, पहले भी अपनी टीमों को जिताए हैं कई मुकाबले - 3 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: इन तीन खिलाड़ियों की हुई घर वापसी, पहले भी अपनी टीमों को जिताए हैं कई मुकाबले

सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

2- शाकिब अल हसन

Shakib Al Hasan. (Photo by INDRANIL MUKHERJEE/AFP/GettyImages)
Shakib Al Hasan. (Photo by INDRANIL MUKHERJEE/AFP/GettyImages)

शाकिब अल हसन ने अभी तक दुनिया की लगभग सभी फ्रेंचाइजी लीग्स में प्रतिभाग किया है। उन्होंने IPL में 2011 से खेलना शुरू किया था जिसके बाद अभी तक शाकिब ने 66 विकेट झटक लिए हैं और 793 रन बनाए हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 2012 और 2014 में दो ट्रॉफी भी अपने नाम की है।

IPL 2023 के पहले राउंड में शाकिब अल हसन अनसोल्ड गए थे। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन पर फिर से बोली लगाई और उन्हें 1.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। यह उनका बेस प्राइस था।

हालांकि सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की वजह से शाकिब का प्लेइंग XI में खेलना थोड़ा मुश्किल होगा। बता दें, इस बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने अभी तक 383 टी-20 मुकाबले खेले हैं और उनका अनुभव किसी भी टीम के लिए कारगर साबित हो सकता है।

Previous
Page 2 / 3
Next

close whatsapp