IPL 2023: आगामी सत्र में इन तीन अद्भुत अनकैप्ड खिलाड़ियों का नाम रिकॉर्ड्स के लिस्ट में रहेगा शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: आगामी सत्र में इन तीन अद्भुत अनकैप्ड खिलाड़ियों का नाम रिकॉर्ड्स के लिस्ट में रहेगा शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है।

Rajat Patidar. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rajat Patidar. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। सभी 10 फ्रेंचाइजी इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम करने मैदान पर उतरेंगे।

प्रत्येक सत्र की तरह इस सत्र में भी कई ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी होंगे जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन से तमाम लोगों का दिल जीतना चाहेंगे। बता दें, इन अनकैप्ड खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का भी काफी साथ मिलेगा।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में जो आगामी सत्र में आईपीएल रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं।

3- अभिषेक शर्मा

Abhishek Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)
Abhishek Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)

अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 38 लिस्ट ए मुकाबलों में 93.97 के स्ट्राइक रेट से 1138 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय है। उन्होंने इतने ही मुकाबलों में 21 विकेट झटके हैं।

अभिषेक शर्मा का इंडियन प्रीमियर लीग का 2022 सत्र काफी अच्छा रहा था। उन्होंने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से तमाम गेंदबाजों को सत्र कर दिया था। भले ही सनराइजर्स हैदराबाद उतना अच्छा प्रदर्शन ना कर पाई हो लेकिन अभिषेक शर्मा ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से तमाम लोगों का दिल जीत लिया था।

अभिषेक शर्मा ने 14 मुकाबलों में 133.13 के स्ट्राइक रेट से 426 रन जड़े थे। आगामी सत्र में भी वो ऐसा ही प्रदर्शन करने को देखेंगे और कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ना चाहेंगे। वो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp