IRE vs NZ: रनअप के दौरान गेंदबाज का तौलिया गिरा, बल्लेबाज को आउट करार देने के बाद बदला गया फैसला, देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

IRE vs NZ: रनअप के दौरान गेंदबाज का तौलिया गिरा, बल्लेबाज को आउट करार देने के बाद बदला गया फैसला, देखें वीडियो

आयरलैंड के बल्लेबाज सिमी सिंह को पहले अंपायर द्वारा आउट करार दिया गया था लेकिन बाद में अंपायर ने अपने फैसले को बदल दिया।

New Zealand Captain and Umpire Aleem Dar. (Photo Source: Twitter)
New Zealand Captain and Umpire Aleem Dar. (Photo Source: Twitter)

12 जुलाई को डबलिन में खेले गए आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 3 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 216 रन पर अपने सभी विकेट गंवा दिए थे। टीम की ओर से जॉर्ज डॉकरेल ने सर्वाधिक 61 गेंदों में 74 रन बनाए।

जवाब में न्यूज़ीलैंड ने 217 रन के लक्ष्य को 39 ओवरों के भीतर 3 विकेट रहते बना लिया। न्यूजीलैंड की ओर से फिन एलन ने 58 गेंदों में सर्वाधिक 60 रन बनाए। इस मुकाबले में ऐसा भी देखने को मिला जब मैदानी अंपायर ने अपना फैसला बदल दिया। बहुत ही कम बार ऐसा देखा गया है कि मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़े।

यह है पूरा मामला:

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर ने आयरलैंड के बल्लेबाज सिमी सिंह को गुड लेंथ गेंद फेंकी। यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई थी जिसपर सिमी सिंह ने शॉट मारना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर टॉम लेथम के हाथों में चली गई।

लेथम ने बिल्कुल भी समय नहीं गंवाया और गेंद को पकड़ लिया। न्यूजीलैंड टीम ने अपील की और अंपायर पॉल रेनोल्ड्स ने सिमी सिंह को आउट दे दिया लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने अपने फैसले को बदल दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम के विकेटकीपर और कप्तान टॉम लेथम और अंपायरों के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही लेकिन आखिर में नतीजा सिमी सिंह की तरफ गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि टिकनर ने अपने रनअप के दौरान तौलिया गिरा दिया था।

MCC लॉ ऑफ क्रिकेट के नियम 20.4.2.6 के मुताबिक अगर गेंद फेंकते समय बल्लेबाज किसी भी तरह की आवाज या किसी भी चीज से परेशान हो जाता है या उसका ध्यान भटक जाता है तो अंपायर उस गेंद को डेड गेंद घोषित कर सकते हैं। यह तभी माना जाएगा जब बल्लेबाज को यह परेशानी मैच खेलते समय होगी।

वहीं 20.4.2.7 के नियम के मुताबिक, 41.4 और 41.5 ने नियम के तहत अगर स्ट्राइकर को जानबूझकर किसी भी तरह से परेशान किया जाता है या उसका ध्यान भटकाया जाता है तो भी अंपायर उस गेंद को डेड गेंद घोषित कर सकता है।

close whatsapp