IPL 2023: 1 करोड़ की बेस प्राइस वाले 5 बड़े खिलाड़ी जिन पर मिनी ऑक्शन में शायद ही बोली लगे
आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होने जा रहा है।
अद्यतन - Dec 10, 2022 8:31 pm

दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) की तैयारियां जोरों पर हैं। गौरतलब है कि आईपीएल के 16वें सीजन के लिए खिलाड़यों की नीलामी 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में होने जा रही है। इस बार कुल 991 खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए लीग में पंजीकरण कराया है। बता दें कि 991 खिलाड़ियों में 714 भारतीय और 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
वहीं दूसरी तरफ इस नीलामी में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन पर बड़ी बोली लग सकती है, तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें खरीदने में फ्रेंचाइचियां दिलचस्पी ना दिखाए। आज इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल नीलामी में शामिल 1 करोड़ के बेस प्राइस वाले उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर आगामी आईपीएल नीलामी में मुश्किल से बोली देखने को मिलेगी। तो कौन ये पांच खिलाड़ी आइए जानते हैं-
1) ल्यूक वुड (Luke Wood)
ल्यूक वुड इंग्लैंड घरेलू क्रिकेट के एक शानदार गेदंबाज हैं जिन्होंने 60 फर्स्ट क्लास मैचों में 35.18 की औसत से 132 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं उनके टी-20 रिकॉर्ड की बात करें तो इस फाॅर्मेट में उनके नाम 82 मैचों में 8.36 की इकोनाॅमी से 74 विकेट दर्ज हैं।
वहीं दूसरी तरफ द हंड्रेंड टूर्नामेंट में भी वुड का प्रदर्शन ठीक-ठीक रहा था, वह 9 मैचों में 8.25 की इकोनाॅमी से 10 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। साथ ही वह इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 2 मैचों में 9.12 की इकोनाॅमी से 3 विकेट निकाल पाए हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 की नीलामी के लिए 27 साल के लैफ्ट हैंड पेसर ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा है। लेकिन उनकी 8 से ऊपर की इकोनाॅमी और इंटरनेशनल क्रिकेट में कम अनुभव को देखते हुए कोई टीम शायद ही उन पर बोली लगाए।