IPL 2025: RCB vs SRH, मैच-65 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत । CricTracker Hindi

IPL 2025: RCB vs SRH, मैच-65 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 22 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL 2025 (Image Credit- Twitter/X)
IPL 2025 (Image Credit- Twitter/X)

आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 22 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की बात की जाए, तो उन्होंने इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद इस दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है।

अभी तक इस सीजन में आरसीबी ने 12 मैच में 8 में जीत दर्ज की है, और 17 अंक के साथ वह अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मैच में सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है और 9 अंक के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। आगामी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिल सकती है।

1- अभिषेक शर्मा बनाम यश दयाल

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला है। वह एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जबरदस्त बल्लेबाजी की है।

आगामी मैच में अभिषेक शर्मा का सामना यश दयाल से जरूर होगा। यश दयाल के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में 19 गेंद में 13 के औसत और 136 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 26 रन बनाए हैं। यश दयाल ने उन्हें दो बार आउट भी किया है।

2- विराट कोहली बनाम पैट कमिंस

आरसीबी के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने इस सीजन में भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए फैंस का दिल जीत लिया है और आगे भी वह अपने इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। पैट कमिंस की कप्तानी इस सीजन में निराशाजनक रही है और यही वजह है कि टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई।

इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच आगामी मैच में रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी। विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के खिलाफ 24 गेंद पर 36 रन बनाए हैं और एक बार भी वह आउट नहीं हुए हैं।

3- हेनरिक क्लासेन बनाम क्रुणाल पांड्या

हेनरिक क्लासेन ने इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। वह लगातार आक्रामक बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, आगामी मैच में वह विस्फोटक बल्लेबाजी करने को जरूर देखेंगे।

हेनरिक क्लासेन का सामना आगामी मैच में क्रुणाल पांड्या से जरूर होगा। धुआंधार बल्लेबाज ने आरसीबी के खिलाड़ी के खिलाफ आईपीएल में 6 गेंद पर 50 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ तीन ही रन बनाए हैं।

close whatsapp