IPL 2023: काइल जेमीसन की जगह CSK इन 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में कर सकती है शामिल
पीठ की चोट की वजह से जेमीसन का खेलना इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी मुश्किल लग रहा है।
अद्यतन - फरवरी 21, 2023 4:08 अपराह्न

न्यूजीलैंड टीम के अनुभवी गेंदबाज काइल जेमीसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। टी-20 प्रारूप की बात की जाए तो उन्होंने 16 मुकाबलों में 19.45 के औसत से 72 विकेट अपने नाम किए हैं। 8 वनडे में उन्होंने 4.31 की इकोनॉमी से 11 विकेट झटके हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने काइल जेमीसन को 1 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि पीठ की चोट की वजह से जेमीसन का खेलना इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी मुश्किल लग रहा है।
बता दें, जून माह से काइल जेमीसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहे हैं। उन्होंने सुपर स्मैश और फोर्ड ट्रॉफी में कुछ मुकाबले खेले लेकिन उसके बाद फिर उन्हें चोट लग गई। हालांकि अब चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए सबसे बड़ी परेशानी यही है कि उन्हें काइल जेमीसन के विकल्प को जल्द से जल्द अपनी टीम में शामिल करना होगा।
ये रहे वो 5 खिलाड़ी जो CSK में काइल जेमीसन की जगह ले सकते हैं:
5- जेराल्ड कोएट्ज़ी

जेराल्ड कोएट्ज़ी ने दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 12 लिस्ट ए मुकाबलों में 5.20 की इकोनॉमी से 20 विकेट अपने नाम किए हैं। सबसे छोटे प्रारूप की बात की जाए तो इस बेहतरीन तेज गेंदबाज ने 38 मैचों में 7.83 की इकोनॉमी से 54 विकेट झटके हैं।
SA-20 के पहले सत्र में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया। जेराल्ड ने जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से 9 मैचों में 8.07 की इकोनॉमी से 17 विकेट चटकाए। भले ही उनकी टीम इस ट्रॉफी को अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन जेराल्ड कोएट्ज़ी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से तमाम लोगों का दिल जीत लिया।
IPL के आगामी संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स जेराल्ड कोएट्ज़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं। वो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और नीचे आकर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन भी बना सकते हैं।