IPL 2023: पांच रिलीज़ खिलाड़ी जिनपर मिनी ऑक्शन में लग सकती है बड़ी बोली - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: पांच रिलीज़ खिलाड़ी जिनपर मिनी ऑक्शन में लग सकती है बड़ी बोली

IPL 2023 का मिनी ऑक्शन दिसंबर 23 को कोच्चि में होगा।

Mayank Agarwal. (Photo Source: IPL/BCCI)
Mayank Agarwal. (Photo Source: IPL/BCCI)

15 नवंबर को IPL फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की घोषणा की। ऐसे तमाम फैसले थे जिनकाे देखकर से कई लोग हैरान रह गए। कुछ टीमों ने बहुत ही कम खिलाड़ियों को अपने दल से रिलीज किया है, वहीं कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिनको आगामी मिनी ऑक्शन में अपनी टीम को पूरी तरह से बदलना होगा।

IPL 2023 का मिनी ऑक्शन दिसंबर 23 को कोच्चि में होगा। तमाम खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगाई जाएगी। तमाम फ्रेंचाइजियों की निगाहें ऑलराउंडर सैम करन, कैमरन ग्रीन और बेन स्टोक्स पर होगी।

टी-20 प्रारूप में सबसे जरूरी है कि ओपनर टीम को शानदार शुरुआत दे। तमाम टीमें अपने ओपनरों से यही चाहती है कि वो अच्छी शुरुआत थी जिसकी वजह से मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर बनाए। आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच ओपनर जिनको आगामी सत्र से पहले रिलीज कर दिया गया था और अब मिनी ऑक्शन में उनपर बड़ी बोली लग सकती है।

5- मयंक अग्रवाल

Mayank Agarwal
Mayank Agarwal. (Photo Source: IPL/BCCI)

मयंक अग्रवाल का IPL 2022 सत्र काफी खराब किया था जिसकी वजह से पंजाब किंग्स ने उन्हें IPL 2023 मिनी ऑक्शन से पहले अपनी टीम से बाहर कर दिया। बता दें, मयंक अग्रवाल ने पिछले सत्र में पंजाब फ्रेंचाइजी की कप्तानी की थी और उन्होंने 12 परियों में 16.33 के औसत और 122.50 के स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए थे।

पंजाब किंग्स ने अगले सत्र के लिए शिखर धवन को अपना कप्तान नियुक्त किया है। मयंक अग्रवाल का IPL करियर हमेशा से ही काफी शानदार रहा है। 2020 और 2021 में अग्रवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की थी।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी आगामी सत्र के लिए केन विलियमसन को अपने दल से बाहर कर दिया गया है और आशंका लगाई जा सकती है कि अब फ्रेंचाइजी उनकी जगह मयंक अग्रवाल को अपनी टीम में शामिल करेगी।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp