IPL 2023: नारायण जगदीशन को अपने दल में शामिल करने के लिए इन 5 टीमों के बीच में होंगी जबरदस्त भिड़ंत
नारायण जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 144 गेंदों में 277 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 15 छक्के जड़े।
अद्यतन - नवम्बर 21, 2022 7:16 अपराह्न

आज यानी 21 नवंबर को तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने इतिहास रच दिया। वो पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार पांच शतक जड़े हो। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एलिट ग्रुप सी मैच के छठे दौर में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।
नारायण जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 144 गेंदों में 277 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 15 छक्के जड़े। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस शानदार बल्लेबाज को IPL 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि IPL के 15 वे सत्र में उन्होंने 2 मुकाबलों में 108.11 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए थे।
हालांकि इस समय वह शानदार फॉर्म में है और आगामी मिनी ऑक्शन में तमाम टीमें उन्हें अपने दल में शामिल करना चाहेगी। आज हम आपको बताते हैं ऐसी पांच टीमों के बारे में जो IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में नारायण जगदीशन को अपने दल में शामिल करना चाहेंगी।
5- सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का IPL का 15वां संस्करण काफी साधारण रहा था। उन्होंने 14 मुकाबलों में मात्र 6 में जीत दर्ज की थी और अंक तालिका में आठवें पायदान पर खत्म किया था।
टीम के लिए पिछले सत्र में ओपनिंग सबसे बड़ी समस्या थी। केन विलियमसन इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे। उन्होंने 13 मुकाबलों में 93.51 के स्ट्राइक रेट से मात्र 216 रन बनाए थे। इसी वजह से टीम पावरप्ले का अच्छी तरह से उपयोग नहीं कर पाई।
हालांकि आगामी सत्र के लिए फ्रेंचाइजी ने केन विलियमसन, निकोलस पूरन और प्रियम गर्ग को अपने दल से बाहर कर दिया है। आगामी सत्र में जगदीशन को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है।