IPL 2023: नारायण जगदीशन को अपने दल में शामिल करने के लिए इन 5 टीमों के बीच में होंगी जबरदस्त भिड़ंत - 5 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: नारायण जगदीशन को अपने दल में शामिल करने के लिए इन 5 टीमों के बीच में होंगी जबरदस्त भिड़ंत

नारायण जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 144 गेंदों में 277 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 15 छक्के जड़े।

3- पंजाब किंग्स

N. Jagadeesan (Pic Source-Twitter)
N. Jagadeesan (Pic Source-Twitter)

मयंक अग्रवाल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अभी तक 113 मुकाबलों में 134.28 के स्ट्राइक रेट से 2327 रन बनाए हैं। हालांकि 2022 सत्र में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और भारतीय सलामी बल्लेबाज 13 मुकाबलों में 122.50 के स्ट्राइक रेट से मात्र 196 रन ही बना पाए।

उनके इसी प्रदर्शन की वजह से पंजाब फ्रेंचाइजी ने IPL 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले अग्रवाल को रिलीज कर दिया है और अब उन्हें एक शानदार ओपनर की बेहद जरूरत है जो शिखर धवन के साथ शानदार बल्लेबाजी कर सकें।

इससे टीम के लिए एक और अच्छी बात यह भी रहेगी कि जॉनी बेयरस्टो तीसरे या चौथे क्रम पर आकर आक्रामक खेल दिखा सकते हैं। अगर नारायण जगदीशन पंजाब किंग्स में आ जाते हैं तो उनका बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत हो जाएगा।

Previous
Page 3 / 5
Next

close whatsapp