IPL 2023: नारायण जगदीशन को अपने दल में शामिल करने के लिए इन 5 टीमों के बीच में होंगी जबरदस्त भिड़ंत - 5 का पृष्ठ 5 - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: नारायण जगदीशन को अपने दल में शामिल करने के लिए इन 5 टीमों के बीच में होंगी जबरदस्त भिड़ंत

नारायण जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 144 गेंदों में 277 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 15 छक्के जड़े।

1- चेन्नई सुपर किंग्स

Narayan Jagadeesan
Narayan Jagadeesan. (Photo Source: Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स का भी 15वां सत्र काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने 14 मुकाबलों में सिर्फ 4 में जीत दर्ज की थी। टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12 मुकाबलों में 134.50 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए थे।

हालांकि अगले सत्र से पहले उथप्पा ने सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। अब टीम के लिए समस्या आ गई है टॉप ऑर्डर की जिनको उन्हें बेहतर करने की जरूरत है। भले ही पिछले सत्र में नारायण जगदीशन ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन ना किया हो लेकिन इस समय के उनके फॉर्म को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि अगले सत्र में वो जमकर गेंदबाजों की कुटाई करेंगे।

बता दें, आगामी सत्र से पहले चेन्नई फ्रेंचाइजी ने जगदीशन को रिलीज कर दिया था लेकिन अब जब वो अपने शानदार फॉर्म में है तो CSK उनपर फिर से बोली लगा सकती है।

Previous
Page 5 / 5

close whatsapp