IPL 2023: आईपीएल में एमएस धोनी द्वारा बनाए गए 5 ऐसे रिकाॅर्ड जिन्हें तोड़ना है नामुमकिन
तो आइए जानते हैं आईपीएल में धोनी द्वारा बनाए गए 5 खास रिकाॅर्ड
अद्यतन - जनवरी 10, 2023 11:01 पूर्वाह्न

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल की सबसे सफल टीम है, जिसने 11 बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है। तो वहीं दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग के खिताब को सीएसके ने चार बार अपने नाम किया है। बता दें कि चेन्नई की इस सफलता के पीछे पूर्व भारतीय कप्तान और फिनिशिंग मास्टर के नाम से मशहूर एम एस धोनी हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अब तक महेंद्र सिंह धोनी ने ना सिर्फ अपनी कप्तानी में टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया बल्कि सीएसके की फैन बेस को भी बढ़ाने में धोनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हालांकि आईपीएल के पिछले सीजन उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया, लेकिन रवींद्र जडेजा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें खुद टीम की कमान अपने हाथों में लेनी पड़ी थी। बता दें कि धोनी अब तक आईपीएल में खेले गए 234 मैचों में 39.20 की औसत से 4978 रन बना चुके हैं।
वहीं दूसरी तरफ आपको बता दें कि बतौर खिलाड़ी आईपीएल 2023 में धोनी आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे। इस बात की जानकारी वह बहुत पहले ही दे चुके हैं। हालांकि आईपीएल में खेले गए 15 सीजन के बाद उन्होंने कुछ ऐसे रिकाॅर्ड बना दिए हैं जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल है। तो कौन से हैं ये रिकाॅर्ड आइए जानते हैं-
1) कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकाॅर्ड

बता दें कि धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा कप्तानी करते हुए मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। धोनी बतौर कप्तान आईपीएल में 210 मैच खेल चुके हैं। अगर चेन्नई सुपर किंग्स पर मैच स्पाॅट फिक्सिंग के आरोप के चलते अगर दो साल का बैन नहीं लगता तो ये आंकड़ा और आगे बढ़ सकता था।
साल 2013 में हुई स्पाॅट फिक्सिंग के चलते सीएसके को दो साल का बैन झेलना पड़ा था। साल 2016 और 2017 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स नहीं खेली थी। धोनी से पीछे रोहित शर्मा (143) और उसके बाद विराट कोहली (140) मौजूद हैं।