IPL 2023: इन प्लेयर्स के सिर सजेगा ऑरेंज और पर्पल कैप का ताज, आकाश चोपड़ा और जतिन सप्रू की भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: इन प्लेयर्स के सिर सजेगा ऑरेंज और पर्पल कैप का ताज, आकाश चोपड़ा और जतिन सप्रू की भविष्यवाणी

IPL 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा।

Aakash Chopra Jatin Sapru (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra Jatin Sapru (Photo Source: Twitter)

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है। इस बार का आईपीएल होम-अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसे लेकर फैंस के बीच उत्साह चरम सीमा पर है। सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

लीग शुरू होने से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट लीग को लेकर अपनी भविष्यवाणी करते हुए नजर आ रहे हैं। क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा और जतिन सप्रू ने लीग में ऑरेंज और पर्पल कैप के दावेदारों को लेकर बड़ा खुलासा किया।

यह खिलाड़ी है ऑरेंज कैप के दावेदार

टी-20 क्रिकेट के महाकुंभ को देखने के लिए अब फैंस को सिर्फ कुछ ही क्षण इंतजार करने की जरूरत है। हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म Rario App के लॉन्च के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा, होस्ट जतिन सप्रू और कई क्रिकेट एक्सपर्ट मौजूद थे।

कार्यक्रम में जब ऑरेंज कैप के दावेदार को लेकर सवाल किया गया था। तो आकाश चोपड़ा ने वक्त ना जाया करते हुए शुभमन गिल और केएल राहुल का नाम लिया। क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले सीजन बल्ले से खूब रन बनाए थे। केएल राहुल इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। लेकिन आईपीएल लीग में वह वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं।

केएल राहुल ने पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए 15 पारियों में 2 शतक और 4 अर्धशतकीय पारियों के बल पर 616 रन बनाए थे। वहीं शुभमन गिल ने 15 इनिंग में 483 रन बनाए थे। जतिन सप्रू ने CSK के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को ऑरेंज कैप का दावेदार बताया। ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले सीजन 14 इनिंग में 368 रन बनाए थे।

ये खिलाड़ी अपने नाम कर सकते हैं पर्पल कैप

वहीं आईपीएल 2023 के पर्पल कैप के दावेदार के लिए जतिन सप्रू ने पंजाब किंग्स के गेंदबाज कगिसो रबाडा, RCB के वानिंदु हसरंगा को चुना। रबाडा ने पिछले सीजन 13 इनिंग में 23 विकेट और हसरंगा ने 16 पारियों में 26 विकेट लिए थे। आपको बता दें पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद चहल ने 27 विकेट अपने नाम पर्पल कैप का खिताब जीता था।

close whatsapp