23 दिसंबर को इस नए शहर में होगा आईपीएल 2023 का ऑक्शन का आयोजन
IPL 2023 के लिए 23 दिसंबर को होगा मिनी ऑक्शन का आयोजन।
अद्यतन - नवम्बर 9, 2022 8:30 अपराह्न

आईपीएल के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन अगले महीने दिसंबर में होने वाला है। यह मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि शहर में होगा।
बता दें कि यह खबर हाल में ही नवनिर्वाचित अरुण सिंह धूमल के उस बयान के ठीक दो दिन बाद आई है, जब उन्होंने कहा था कि वह आईपीएल को विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता बनाने चाहते हैं।
आईपीएल टीमों के पर्स में पर्स में भी इजाफा
बता दें कि, इस बार आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों के पर्स में इजाफा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के पर्स में 5 करोड़ की वृद्धि की गई है। इसके बाद सभी टीमों के पास कुल 95 करोड़ की धनराशि खिलाड़ियों की खरीद करने के लिए मौजूद होगी।
अब आपको बता दें, आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में बचे हुए पर्स के साथ इस मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स सबसे बड़ी टीम होगी, क्योंकि उनके पास सबसे ज्यादा 3.47 करोड़ का पर्स बैलेंस है।
इसके बाद दूसरे बाद नंबर पर 4 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स है, उनके पास अभी 2.95 करोड़ की राशि बची हुई है। और इसके बाद तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है जिनके पास कुल 1.55 करोड़ की धनराशि बची हुई है।
दूसरी तरफ आईपीएल 2023 के लिए बीसीसीआई ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें, बीसीसीआई ने सभी 10 आईपीएल टीमों से 15 नवंबर तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के लिस्ट मांगी है।
साथ ही इस तैयारी में टीमें भी पीछे नहीं हैं, आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने नीदरलैंड के पूर्व कप्तान रियान टेन डोइशे को अपना फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। वहीं पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल की बजाय शिखर धवन को अपना नया कप्तान घोषित किया है।