अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने बताया वह किस क्रिकेटर को मानते हैं अपनी प्रेरणा
क्या अल्लाह मोहम्मद गजनफर को आईपीएल 2023 नीलामी में कोई खरीददार मिल पाएगा?
अद्यतन - दिसम्बर 15, 2022 7:24 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोच्ची में होने वाली आईपीएल 2023 नीलामी में प्रवेश करने वाले अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने अपने आदर्श का खुलासा किया है।
आपको बता दें, आगामी आईपीएल 2023 नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज कराने के बाद यह दाएं-हाथ का 15-वर्षीय ऑफ-स्पिनर आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे कम उम्र का क्रिकेटर बन गया है। अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा है।
अफगानिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहते हैं अल्लाह मोहम्मद गजनफर
इस बीच, 6 फीट 2 इंच लंबे अफगानिस्तान के इस उभरते हुए स्पिनर ने भारत के अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अपना प्रेरणास्रोत बताया है। मोहम्मद गजनफर ने स्पोर्टस्टार के हवाले से कहा आर अश्विन भारत के लिए चैंपियन स्पिनर रहे हैं, और मुझे उनके वैरिएशंस बहुत पसंद हैं। मैंने उन्हें हमेशा अपनी प्रेरणा माना है। मैंने टेनिस बॉल के साथ शुरुआत की, लेकिन मैंने अपने कोच के मार्गदर्शन में स्पिन गेंदबाजी शुरू की, और जल्द ही एक एक्शन विकसित किया, और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
मैंने जूनियर स्तर पर काफी क्रिकेट खेला है और अब मेरा लक्ष्य अफगानिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है। मुझे आईपीएल का हिस्सा बनकर अपने खेल में सुधार करने में मदद मिलेगी, क्योंकि मुझे इस लीग में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा और इस दौरान मैं उनसे काफी कुछ सीख पाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि आईपीएल 2023 नीलामी में कोई न कोई फ्रेंचाइजी मुझे चुनेगी। मैं इस टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव हासिल करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या 10 फ्रेंचाइजियों में से कोई भी गजनफर में दिलचस्पी दिखाती है या नहीं, क्योंकि उन्होंने इस साल की शुरुआत में बिग बैश लीग (बीबीएल) की नीलामी के लिए भी अपना नाम दर्ज कराया था, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल पाया था।