आईपीएल 2023: SRH vs RCB मैच के बाद बीच मैदान में विराट-अनुष्का ने लुटाया एक-दूसरे पर प्यार; वीडियो हुआ वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: SRH vs RCB मैच के बाद बीच मैदान में विराट-अनुष्का ने लुटाया एक-दूसरे पर प्यार; वीडियो हुआ वायरल

विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी की।

Virat Kohli and Anushka Sharma. (Image Source: Twitter)
Virat Kohli and Anushka Sharma. (Image Source: Twitter)

भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा देश के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं, और वे एक-दूसरे का बहुत बड़ा सपोर्टिव सिस्टम है, जिस कारण भी उन्हें फैंस द्वारा इतना ज्यादा पसंद किया जाता है।

विराट और अनुष्का अक्सर हमें अपने सोशल मीडिया पीडीए और एक-दूसरे के लिए अपने गेस्चर के साथ कपल गोल्स देते रहते हैं, और 19 मई को ऐसा ही एक दिल को छू लेने वाला मोमेंट देखने को मिला, जिसने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया और अब सुर्खियों में हैं। दरअसल, विराट कोहली जारी आईपीएल 2023 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शतक जड़ने के बाद अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए स्पॉट हुए।

SRH vs RCB मैच के बाद विराट कोहली-अनुष्का शर्मा वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 63 गेंदों में धमाकेदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को आठ विकेट से मैच जीतने में मदद की। कोहली के बल्ले से आईपीएल में 2019 के बाद पहली बार शतक निकलने के बाद पूरा देश खुशी से झूम उठा था, और उनकी सबसे बड़ी सपोर्टर और वाइफ अनुष्का उन्ही में से एक थी।

इस SRH vs RCB मैच के बाद फैंस को एक प्यारा सा पल देखने को मिला जब विराट और अनुष्का वीडियो कॉल पर एक-दूसरे से बात करते नजर आए। जिसके बाद कुछ ही समय में इस सेलिब्रिटी कपल के वीडियो कॉल की क्लिप इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गई।

यहां देखिए वो वायरल वीडियो –

आपको बता दें, विराट कोहली के जबरदस्त शतक ने न केवल RCB को 8 विकेट से मैच जीतने में मदद की, बल्कि अपने रिकॉर्ड 6वें आईपीएल शतक के साथ टूर्नामेंट के इतिहास के पन्नो में अपना नामा भी जोड़ लिया। इस शतक के साथ कोहली ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी की।

close whatsapp