IPL 2023: CSK के खिलाड़ी फाइनल में पहुंचने के बाद भी एक-दूसरे को क्यों कह रहे हैं ‘बेशर्म’ वीडियो में हो गया खुलासा
सीएसके ने आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बना ली है।
अद्यतन - मई 24, 2023 5:42 अपराह्न

आईपीएल के जारी 16वें सीजन का पहला क्वालिफार मैच कल 23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच को धोनी एंड कंपनी ने 15 रनों से जीतकर फाइलन में जगह बना ली है।
बता दें कि सीएसके ने आईपीएल इतिहास में कुल 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई है और अब उसका 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में दूसरे क्वालिफायर की विजेता टीम से होगा।
हालांकि, पहले क्वालिफायर मैच में जीत हासिल करने के बाद सीएसके टीम के खिलाड़ी एक दूसरे बेशर्म कहते हुए नजर आए हैं। बता दें कि चेन्नई बनाम गुजरात मैच खत्म होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें दीपक चाहर अपनी ही टीम के साथ खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को बेशर्म कहते हुए नजर आ रहे हैं।
दीपक चाहर ने गायकवाड़ को कहा बेशर्म!
बता दें कि वीडियो में दीपक चाहर मैच में विजय शंकर का कैच पकड़ने पर ऋतुराज गायकवाड़ को बेशर्म कह रहे हैं। क्योंकि इस कैच की वजह से बेस्ट कैच ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दीपक चाहर की बजाए गायकवाड़ को मिल जाता है।
देंखे वीडियो
Consistent run with the bat 👌🏻
Powerplay wickets 😎
Mini-Battle for the best catch 😃Final Calling: On the mic with @deepak_chahar9 & @Ruutu1331 post #CSK's win in #Qualifier1 👌🏻👌🏻 – By @28anand
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #GTvCSKhttps://t.co/P2QzyUwuvr pic.twitter.com/zePCIekzRO
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, मैच का हाल:
बता दें कि मैच में चार बार की चैंपियन सीएसके पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाती है। सीएसके की ओर से गायकवाड़ 60 तो काॅन्वे 40 रनों की पारी खेलते हैं। तो वहीं जब इस टारगेट का पीछा करने हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस उतरती है तो वे 157 रनों पर ऑलआउट हो जाते हैं और मैच को 15 रनों से गंवा देते हैं।