CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल फाइनल में बनाई जगह, गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराया  - क्रिकट्रैकर हिंदी

CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल फाइनल में बनाई जगह, गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराया 

रवींद जडेजा ने 22 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी निकाले

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings (Image Credit- Twitter/IPL)
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings (Image Credit- Twitter/IPL)

IPL 2023 Qualifier 1, CSK vs GT: आईपीएल 2023 के जारी 16वें सीजन का क्वालिफायर 1 मैच आज 23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सीएसके ने गुजरात को 15 रनों से हराकर, फाइनल में जगह बना ली है।

साथ ही बता दें कि इस मैच में सीएसके को जीत दिलाने में रवींद्र जडेजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच में जडेजा ने 22 रन बनाने के अलावा दासुन शनाका (17) और डेविड मिलर (4) का बड़ा विकेट भी निकाला। तो वहीं इस जीत के साथ सीएसके ने आईपीएल इतिहास में कुल 10वीं बार फाइनल में जगह बना ली है। अब उसका सामना 28 मई को फाइनल में क्वालिफायर 2 की विजेता टीम से होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, मैच का हाल:

बता दें कि मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।

सीएसके की ओर से ओपनरों ने शानदार शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े, ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 तो डेवाॅन काॅन्वे ने 40 रन बनाए। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे 17, अंबाती रायडु ने 17 और रवींद्र जडेजा ने 22 रनों का योगदान दिया है।

दूसरी ओर गुजरात टाइंटस की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा दर्शन नालकंडे, राशिद खान व नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला।

तो वहीं इसके बाद सीएसके से मिले 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 157 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच को 15 रनों से गंवा दिया। जीटी की ओर से शुभमन गिल 42 और राशिद खान ही 30 रनों की पड़ी पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई अन्य बल्लेबाज अधिक रन नहीं बना सका।

दूसरी ओर आपको चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, रवींद जडेजा और मथीशा पथिराना को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा 1 विकेट तुषार देशपांडे भी लेने में कामयाब रहे।

देंख सीएसके की जीत पर फैंस के रिएक्शन

close whatsapp