IPL 2023: पंजाब किंग्स और KKR के मैच से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, रद्द होगा मैच! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: पंजाब किंग्स और KKR के मैच से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, रद्द होगा मैच!

आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

IS Bindra Cricket Stadium (Photo Source: Twitter)
IS Bindra Cricket Stadium (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 1 अप्रैल को आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में दोपहर 3ः30 बजे से खेला जाएगा। लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही रद्द होने की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए पहले मैच से पहले अहमदबाद में काफी ज्यादा बारिश हुई थी।

जिसके चलते टीम को अभ्यास सेशन रद्द करना पड़ा था। लेकिन खुशकिस्मती से मैच वाले दिन मौसम साफ था और फैंस ने ओपनिंग मैच का भरपूर आनंद लिया। लेकिन पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले दूसरे मैच में मोहाली में बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।

पंजाब किंग्स और KKR के मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम का हाल

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमें एक नए तरीके से इस सीजन की शुरूआत करने वाली है। शिखर धवन पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, वहीं श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नीतिश राणा टीम की कमान संभालेंगे।

लेकिन मैच में बारिश विलेन बन सकती है। मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार मैच वाले दिन मोहाली का तापमान 23 डिग्री रहेगा जो रात में 15 डिग्री तक गिर जाएगा। दिन में बारिश की संभावना 50 प्रतिशत और रात में 24 प्रतिशत है। आसमान में आशिंक रूप से बादल छाए रहेंगे।

दिन के दौरान ह्यूमिडिटी 78 प्रतिशत और रात में 91 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में करीबन तीन साल बाद आईपीएल मैच आयोजित किया जा रहा है लेकिन बारिश सारा मजा किरकिरा करते हुए नजर आ सकती है।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन है पंजाब किंग्स का हिस्सा

पंजाब किंग्स आईपीएल की उन फ्रेंचाइजियों में से एक हैं जिन्होंने अब तक ट्रॉफी नहीं जीती है। ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद शिखर धवन टीम के कप्तान नियुक्त किए गए।

आईपीएल मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम कुरन को 18.50 करोड़ रूपए में खरीदा। सैम करन आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी है। सैम कुरन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। पंजाब किंग्स को उम्मीद रहेगी की सैम कुरन इस सीजन शानदार खेल दिखाए।

close whatsapp