CSK vs GT: मैदान में धोनी की इस हरकत पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, कहा- आप अंपायर के फैसले को... - क्रिकट्रैकर हिंदी

CSK vs GT: मैदान में धोनी की इस हरकत पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, कहा- आप अंपायर के फैसले को…

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 15 रनों से जीत दर्ज की।

MS Dhoni (Photo Source: Twitter)
MS Dhoni (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के क्वालिफायर-1 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 15 रनों से शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 12वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी। अब CSK धोनी के नेतृत्व में 10वां आईपीएल फाइनल खेलने के लिए तैयार है।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा मैदान पर अपने फैसलों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर-1 मुकाबले के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के एक फैसले से दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर खफा नजर आए। वहीं फैंस भी धोनी के इस रवैये से खुश नहीं दिखे।

गुजरात के पारी के 15वें ओवर के दौरान घटी ऐसी घटना

गुजरात टाइटंस के पारी के 15वें ओवर के दौरान महेंद्र सिंह धोनी अंपायर से चर्चा करते हुए नजर आए थे। चीजें उस वक्त साफ नहीं थी, जिसके चलते सभी को लग रहा था कि धोनी जानबूझकर समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं। उस वक्त मथिशा पथिराना अपने स्पेल का दूसरा ओवर डालने के लिए तैयार थे।

लेकिन अंपायर ने उन्हें अनुमति नहीं दी क्योंकि वह मैदान पर उतने समय के लिए मौजूद नहीं थे जितना की वह मैदान से बाहर थे। धोनी ने अंपायर को पूरी तरह अपनी बातों में वयस्त रखा और फिर अन्य CSK खिलाड़ी भी वहां आ पहुंचे। जिसके चलते खेल पूरे 4 मिनट तक रूका रहा।

जिसके बाद ही पथिराना को गेंदबाजी करने की अनुमति दी गई। इस पूरे मामले को लेकर कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा, ‘आप अंपायर के फैसले को स्वीकार करते हैं, भले ही कभी-कभी हाई प्रेशर वाली स्थितियों में अंपायर गलत हो जाते हैं।’

यहां देखें महेंद्र सिंह धोनी का वो वीडियो-

वहीं बात मैच की करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बोर्ड पर लगाए थे। चेन्नई की तरफ से रूतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदो में 60 और डेवॉन कॉनवे ने 34 गेंदो में 40 रनों की पारी खेली थी।

लक्ष्य का पीछा करते उतरी गुजरात टाइटंस 20 ओवर के अंत में 157 रनों पर ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा, महेश तीक्ष्णा और दीपक चाहर के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।

close whatsapp