आईपीएल 2023: DC vs CSK मैच के दौरान डेवोन कॉनवे के बल्ले से निकला इस सीजन का ऐतिहासिक छक्का - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: DC vs CSK मैच के दौरान डेवोन कॉनवे के बल्ले से निकला इस सीजन का ऐतिहासिक छक्का

आईपीएल 2023 में पिछले सीजन के सबसे अधिक छक्कों के रिकॉर्ड के टूटने की उम्मीद है!

Devon Conway. (Image Source: IPL Twitter)
Devon Conway. (Image Source: IPL Twitter)

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 20 मई को दिल्ली के अरुण अरुण जेटली स्टेडियम में जारी आईपीएल 2023 के 67 वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मेजबानी की। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इस बीच, डेवोन कॉनवे ने CSK की पारी के दूसरे ओवर के दौरान जारी आईपीएल 2023 का 1000वां छक्का लगाया, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक था।

कॉनवे ट्रैक पर उतरे और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के गेंदबाज ललित यादव के सिर के ऊपर से शानदार छक्का दे मारा, जो इस सीजन का 1000वां छक्का था। आपको बता दें, आईपीएल के इतिहास में ऐसा केवल दूसरी बार हुआ है, जब एक सीजन में 1000 या उससे अधिक छक्के लगाए गए हैं। इससे पहले, आईपीएल 2022 में 74 मैचों में 1062 छक्के लगाए गए थे। पिछले सीजन में लियम लिविंगस्टन ने 1000वां छक्का जड़ा था, और अब कॉनवे यह कारनामा करने वाले केवल दूसरे क्रिकेटर बने।

डेवोन कॉनवे ने लगाया इस सीजन का 1000वां छक्का –

जारी आईपीएल 2023 में पिछले सीजन के सबसे अधिक छक्कों के रिकॉर्ड के टूटने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि अभी भी सात मैच बाकी हैं, और बल्लेबाज हर मैच में गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं, और छक्के-चौकें बटोर रहे हैं। आपको बता दें, CSK की पारी के अंत में, आईपीएल 2023 में 1013 छक्के लगाया जा चुके थे।

रुतुराज गायकवाड़ (79) और डेवोन कॉनवे (87) दोनों ने इस मैच में शानदार अर्धशतक लगाए और CSK को 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाने में मदद की। वहीं DC के एनरिक नॉर्खिया, चेतन सकारिया और खलील अहमद ने एक-एक विकेट चटकाया। जीत के लिए 224 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 75 रनों पर चार विकेट खो चुकी हैं और CSK के लिए दीपक चाहर ने दो विकेट झटक लिए हैं। CSK की विशाल जीत उन्हें सीधे प्लेऑफ में ले जाएगी।

close whatsapp