IPL 2023: जय शाह ने CSK की जीत से पहले ही कर दी थी बड़ी भविष्यवाणी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: जय शाह ने CSK की जीत से पहले ही कर दी थी बड़ी भविष्यवाणी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट से मात दी।

Jay Shah (Pic Source-Twitter)
Jay Shah (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला काफी बेहतरीन तरीके से समाप्त हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट से मात दी। टीम की ओर से रवींद्र जडेजा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 6 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 15* रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स को यह मैच जीतने के लिए अंतिम दो गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी। जडेजा ने मोहित शर्मा के 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का जड़ा और फिर अंतिम गेंद पर चौका जड़ चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह की एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जय शाह स्टैंड में बैठकर यह इशारा कर रहे हैं कि बल्लेबाज अब बड़ा शॉट खेलेगा और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

ये रही वीडियो:

चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। टीम की ओर से रिद्धिमान साहा ने 39 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली जबकि साई सुदर्शन ने 47 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 96 रन बनाए।

जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स में इस लक्ष्य को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट रहते जीत लिया। मैच खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यह भी साफ कर दिया है कि वो अगले साल भी खेलते हुए नजर आएंगे। उनके मुताबिक यह इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेने का सबसे सही समय था लेकिन लोगों के प्यार की वजह से वो अगले सीजन में भी खेलते हुए नजर आएंगे।

close whatsapp