आईपीएल 2023: अहमदाबाद में लगातार बारिश के बीच विराट कोहली का विशाल पोस्टर बना फैंस का सहारा - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: अहमदाबाद में लगातार बारिश के बीच विराट कोहली का विशाल पोस्टर बना फैंस का सहारा

अहमदाबाद में हुई भारी वर्षा के कारण फैंस को सबसे ज्यादा मुसीबत झेलनी पड़ी।

Fans under Virat Kohli's hoarding. (Image Source: Twitter)
Fans under Virat Kohli’s hoarding. (Image Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सोलहवें संस्करण का फाइनल 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण इस मेगा मुकाबले को रिजर्व डे में शिफ्ट करना पड़ा। अब गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल 29 मई को खेला जाना है।

इस बीच, अहमदाबाद में हुई भारी वर्षा के कारण फैंस को सबसे ज्यादा मुसीबत झेलनी पड़ी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर बेहद दयनीय और हास्यास्पद दृश्य देखने को मिले, जहां कई फैंस बारिश में भीगते हुए नजर आए, तो वहीं कुछ स्टेडियम में मौजूद पोस्टर और होर्डिंग का सहारा लेकर खुद को बारिश से बचाते हुए नजर आए।

जब विराट कोहली की होर्डिंग फैंस के लिए बनी बारिश से बचने का सहारा

जैसे की उम्मीद थी, आईपीएल 2023 का मेगा फाइनल देखने हजारों लोग नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश के कारण स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई, और लोग खुद को सुरक्षित करने में जुट गए। इस दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिससे आपकी हंसी छूट पड़ेगी।

दरअसल, आईपीएल 2023 का फाइनल गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाना है, लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज विराट कोहली के भी कुछ बड़े-बड़े पोस्टर लगे हुए थे, जो अंत में फैंस के लिए खुद को बारिश से बचाने का सहारा बने।

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां देखा जा सकता है कि कैसे फैंस का एक ग्रुप स्टेडियम में मौजूद विराट कोहली के विशाल आकार के होर्डिंग को पकड़ कर वहां से बाहर निकल रहे होते हैं। कोहली के नाम के नारें लगाते हुए कुछ ही समय में कटआउट के नीचे भीड़ जमा हो गई, और वे धीर-धीरे स्टेडियम से बाहर निकल जाते हैं। आपको बता दें, विराट कोहली इस समय लंदन में WTC 2023 फाइनल के लिए कमर कस रहे हैं।

यहां देखिए वो वायरल वीडियो –

close whatsapp